7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन भगत गिरोह का शशि गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: शहर के मशहुर व्यवसायी सत्यनारायण प्रसाद के अपहरण में शामिल शशि दास को एसटीएफ ने करजा थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष 2014 के 21 सितंबर को व्यवसायी सत्यनारायण प्रसाद का अपहरण कर लिया गया था. सत्यनारायण का उनके चालक सहित अपहरण किये जाने की घटना से क्षेत्र में […]

मुजफ्फरपुर: शहर के मशहुर व्यवसायी सत्यनारायण प्रसाद के अपहरण में शामिल शशि दास को एसटीएफ ने करजा थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष 2014 के 21 सितंबर को व्यवसायी सत्यनारायण प्रसाद का अपहरण कर लिया गया था. सत्यनारायण का उनके चालक सहित अपहरण किये जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. व्यवसायी को ढूंढने में पुलिस के पसीने छूट गये थे. हालांकि सत्यनारायण पहली जनवरी को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त होकर अपने घर पहुंचे थे.
पवन व उसके तीन साथियों की है तलाश
पुलिस को पवन भगत व उसके गिरोह के तीन अपराधी साथी चंदन भगत, अरविन्द राय व ब्रजमोहन सहनी की तलाश है. पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सत्यनारायण प्रसाद के अपहरण कांड के साथ ही अन्य कई अपराधिक कांडों में इन अपराधियों की संलिपता की बात पुलिस पदाधिकारी द्वारा बतायी जा रही है.
अपहरण कांड में शशि की भी थी संलिप्तता
सत्यनारायण प्रसाद अपहरण कांड में पुलिस की जांच में पवन भगत गिरोह की संलिप्तता उजागर हुई थी. पुलिस इस मामले में अबतक इस गिरोह के दर्जनों सदस्यों को जेल भेज चुकी है. पुलिस शशि दास की तलाश में काफी दिनों से लगी थी. एसटीएफ ने आखिरकर करजा थानाक्षेत्र से शशि को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें