मुजफ्फरपुर: रिटायर शिक्षकों व कर्मचारियों की संचिका दबा महीनों बैठने वाले अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. वीसी डॉ रवि वर्मा ने ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इससे पूर्व उन्होंने विवि के सभी सेक्शन इंचार्ज व अधिकारियों को पत्र जारी कर सभी लंबित संचिकाओं को तीन दिनों के भीतर निष्पादित करने को कहा है. जारी आदेश में वीसी ने कहा है कि आय दिन देखा जा रहा है कि शिक्षक व कर्मचारी अपना संचिका खुद लेकर अधिकारियों के टेबुल पर घूमते रहते हैं.
यह बहुत ही गलत तरीका है. इससे जहां छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है. वहीं कॉलेज व विभाग का एकेडमिक कार्य भी प्रभावित होता है. वीसी ने ऐसे शिक्षकों व प्राचार्य को भी सतर्क कर दिया है कि जो संचिका लेकर दिन भर विवि के अधिकारी के टेबुल पर घूमते रहते हैं.
वीसी ने कहा कि आगे से यदि संचिका निष्पादित कराते कोई भी शिक्षक व प्राचार्य पकड़े जाते है, तो अब उनके खिलाफ तो कार्रवाई होगी. साथ ही संबंधित सेक्शन के कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.