मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज मोहल्ले में गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे पुलिस वेश में तीन लोग मोहल्ले में के लोगों से पैसे की वसूली कर रहे थे. पुलिस ड्रेस में मोहल्ले में पहुंचे तीनों लोग हाथ में रजिस्टर लिये हुए थे. जिस दरवाजे पर पहुंचते थे पहले रजिस्टर को आगे बढ़ा दिया जाता था और उनसे शोभा यात्रा निकालने के नाम पर चंदे की मांग की जाती थी. रजिस्टर में 76 लोगों का नाम दर्ज था. किसी के नाम पर 150, 200, 251 रुपया चंदा देने की बात दर्ज थी. पूछे जाने पर तीनों सदर थाना के बदले भगवानपुर थाना की पुलिस होने की बात बता रहे थे. जिसके घर पर कार व अच्छा मकान देखते थे उनसे पांच सौ रुपये की मांग की जाती थी. रिटायर बैंक अधिकारी अवध किशोर सिंह व डॉ आरएन ठाकुर को शंका हुआ तो दोनों लोग सदर थाना के बेसिक फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो सकी. दोनों ने चंदा वसूलने वाले फर्जी पुलिस कर्मी का विरोध किया तीनों पुलिस की वर्दी पहने लोग भाग निकले. सदर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा ने बताया कि इस संबंध में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है.
Advertisement
पुलिस वेश में लोगों से की वसूली
मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज मोहल्ले में गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे पुलिस वेश में तीन लोग मोहल्ले में के लोगों से पैसे की वसूली कर रहे थे. पुलिस ड्रेस में मोहल्ले में पहुंचे तीनों लोग हाथ में रजिस्टर लिये हुए थे. जिस दरवाजे पर पहुंचते थे पहले रजिस्टर को आगे बढ़ा दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement