10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शपथ पत्र से पकड़ी जायेगी होल्डिंग की चोरी

मुजफ्फरपुर: असेसमेंट से वंचित करीब चार हजार होल्डिंग (मकानों) का राज अब तहसीलदारों के शपथ पत्र से खुलेगा. निगम जीआइएस सव्रे व प्रशासनिक सख्ती के बाद गायब करीब चार हजार होल्डिंग के मामले को उजागर करने के नजदीक पहुंच गया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने इसको लेकर सभी तहसीलदारों को अल्टीमेटम देकर शपथ पत्र […]

मुजफ्फरपुर: असेसमेंट से वंचित करीब चार हजार होल्डिंग (मकानों) का राज अब तहसीलदारों के शपथ पत्र से खुलेगा. निगम जीआइएस सव्रे व प्रशासनिक सख्ती के बाद गायब करीब चार हजार होल्डिंग के मामले को उजागर करने के नजदीक पहुंच गया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने इसको लेकर सभी तहसीलदारों को अल्टीमेटम देकर शपथ पत्र भरने का निर्देश दिया है. शपथ पत्र में तहसीलदारों को बताना होगा कि उनके वार्ड में जो असेसमेंट का कार्य किया गया है.

वह पूर्ण है. कोई होल्डिंग इससे वंचित नहीं है. बावजूद एक भी होल्डिंग पकड़ में आता है. जिसकी सारी जवाबदेही उनकी होगी. हालांकि, गड़बड़ी पकड़े जाने व कार्रवाई के डर से तहसीलदार भीतर ही भीतर शपथ पत्र भरने से इनकार कर रहे हैं. अब तक नगर निगम के 26 तहसीलदारों ने वरीय टैक्स दारोगा को सूची सौंपा है. इसमें कहा कि उनके वार्ड में अब एक भी ऐसा मकान नहीं है, जिसका असेसमेंट नहीं हुआ है. हालांकि, वार्ड 16, 19, 33 व 37 में डेढ़ से दो हजार ऐसे होल्डिंग बचा है, जिसका असेसमेंट का कार्य नहीं हुआ है.

जीआइएस सव्रे से मकानों की बढ़ रही संख्या
जीआइएस सव्रे के बाद होल्डिंगों की संख्या में वृद्धि हो रही है. कंपनी के अधिकारी व नगर निगम के तहसीलदार संयुक्त रू प से सेल्फ असेसमेंट फॉर्म व जीआइएस सव्रे के बाद तैयार सूची से एक-एक होल्डिंग का मिलान कर रहे हैं. अभी तक डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन के वार्ड 43 समेत 03, 33, 34 व 36 में मिलान का कार्य पूरा हुआ है. इसमें एक वार्ड में औसतन 50-60 होल्डिंग ऐसे मिले है. जिसका असेसमेंट का कार्य नहीं हुआ है. हालांकि, वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह बताते हैं कि सव्रे में जो होल्डिंग बढ़ रहा है. वह नया होल्डिंग नहीं है. तहसीलदार अब तक पिता के नाम से जिस होल्डिंग का टैक्स ले रहे हैं. सव्रे में पिता व उनके पुत्र के नाम से अलग-अलग होल्डिंग दिखाया गया है. नगर आयुक्त से दिशा-निर्देश मिलने के बाद बढ़े होल्डिंग का अलग-अलग भी टैक्स जमा कराया जायेगा.
जीआइएस सव्रे में होल्डिंग की संख्या में वृद्धि हो रही है. अभी भी चार ऐसे वार्ड है. जिसमें डेढ़ से दो हजार होल्डिंग का असेसमेंट होना है. तहसीलदार को विशेष टीम लगा असेसमेंट करने को कहा गया है. जिन वार्ड में असेसमेंट हो चुका है. उन वार्ड के तहसीदार अगर संतुष्ट हैं, तो उन्हें शपथ पत्र भर कर जमा करने को कहा गया है.
हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें