– जीरो माइल चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम की घटना- एटीएम चलाने में मदद मांगने पर दिया चकमा संवाददाता, मुजफ्फरपुरबरूराज थाना क्षेत्र के हरनाही निवासी सियाराम साह से एक व्यक्ति ने झांसा देकर 25 हजार रुपये जीरो माइल एटीएम से उड़ा दिया है. वह वर्तमान में अहियापुर थाना क्षेत्र के राघवपुर गांव में नंद किशोर राय के मकान में किराये पर रहता है. वह फेरी का काम करता है. सियाराम 25 जून सुबह साढ़े दस बजे के करीब जीरो माइल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पैसा निकालने गया था. उसे एटीएम से पैसा निकालने नहीं आता था. इस वजह से वह एटीएम के पास खड़े एक व्यक्ति से मदद मांगी. इसके बाद उक्त व्यक्ति पैसा निकालने एटीएम कक्ष में सियाराम के साथ पहुंचा. उक्त व्यक्ति ने मशीन में तीन से चार बार उसका पासवर्ड डाला, लेकिन उस समय पैसा नहीं निकला. इसके बाद अपरिचित ने सियाराम को एटीएम कार्ड लौटा दिया व घर लौट गया. 28 जून को वह बैंक पैसा निकलने गया तो जानकारी मिली कि उसके खाता से दो बार में 25 हजार रुपये निकाला गया है. इसके बाद वह अहियापुर थाना में शिकायत करने पहुंचा. जहां पुलिसकर्मी ने उसका आवेदन भी लिया. लेकिन अचानक वह अपना आवेदन वापस ले लिया. इधर, बैंक पासबुक में 25 जून को उसके खाता से 10.30 से 10.40 बजे तक में 15 व 10 हजार रुपये की निकासी बतायी जा रही है.
Advertisement
झांसा देकर एटीएम से 25 हजार उड़ाया
– जीरो माइल चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम की घटना- एटीएम चलाने में मदद मांगने पर दिया चकमा संवाददाता, मुजफ्फरपुरबरूराज थाना क्षेत्र के हरनाही निवासी सियाराम साह से एक व्यक्ति ने झांसा देकर 25 हजार रुपये जीरो माइल एटीएम से उड़ा दिया है. वह वर्तमान में अहियापुर थाना क्षेत्र के राघवपुर गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement