Advertisement
एस्सेल पर एक अरब गबन की प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड व उनके सात अधिकारियों पर 100.61 करोड़ गबन की प्राथमिकी की गयी है. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के उप महाप्रबंधक सह अधीक्षक अभियंता विनोद कुमार मिश्र, कार्यपालक अभियंता जयंत कुमार दूबे व लेखा पदाधिकारी आकाश कुमार ने सदर थाने में शुक्रवार को इससे संबंधित लिखित आवेदन दिया. सदर […]
मुजफ्फरपुर : एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड व उनके सात अधिकारियों पर 100.61 करोड़ गबन की प्राथमिकी की गयी है. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के उप महाप्रबंधक सह अधीक्षक अभियंता विनोद कुमार मिश्र, कार्यपालक अभियंता जयंत कुमार दूबे व लेखा पदाधिकारी आकाश कुमार ने सदर थाने में शुक्रवार को इससे संबंधित लिखित आवेदन दिया. सदर थानेदार अंजनी कुमार झा ने बताया कि मामला दर्ज कर दारोगा आरडी पांडेय को छानबीन की जिम्मेवारी दी गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है, चार जून 2013 को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना ने डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेचाइंजी एग्रीमेंट के तहत एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड को मुजफ्फरपुर शहर व उसके सटे हुए क्षेत्र में विद्युत वितरण व राजस्व वसूली के लिए एग्रीमेंट किया. इसके तहत एस्सेल को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए उसे नवंबर 2013 से बेचने व राजस्व वसूली का अधिकार दिया.
चार जून 2013 के एग्रीमेंट में एस्सेल कंपनी ने लेटर ऑफ क्रेडिट के अंतर्गत कम से कम अठारह करोड़ रुपया प्रत्येक महीना एकाउंट में जमा करना था. मार्च 2015 में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को पता चला कि वितरण फ्रेंचाइजी कंपनी धोखा-धड़ी करते हुए किसी भी माह में एस्क्रो एकाउंट में पैसा जमा नहीं किया. नवंबर 2013 से लेकर मई 2015 तक रेवेन्यू कलेक्शन का रुपया एकाउंट में जमा नहीं कर किसी दूसरे एकाउंट में जमा करते हुए नार्थ बिहार पावर कंपनी को से धोखा करते हुए 100.61 करोड़ का गबन कर रिकार्ड में भी हेराफेरी की गयी. सदर पुलिस ने कंपनी सहित आठ पर धारा 420,409,406,120बी 467 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. इसके पूर्व मुख्य अभियंता वाणिज्य पुरुषोत्तम प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था. इस संबंध में विद्युत वितरण कंपनी के मुजफ्फरपुर बिजनेस हेड संजय कुमार से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनका फोन नहीं उठा.
इन्हें बनाया आरोपित
1. एस्सेल विद्युत वितरण (मुज. ) लिमिटेड, मुंबई , 2. राजेंद्र कचरू, सीटीओ , 3. हिमांशु कुमार साह, डाइरेक्टर, 4. असित कुमार त्यागी, बिजनेस हेड, मुंबई , 5. राजीव ढोलकिया, निदेशक, मुंबई , 6. कमल महेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, 7. अशोक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, 8. संजय कुमार, बिजनेस हेड, मुजफ्फरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement