27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार गिरफ्तारी की भर्त्सना

मडवन। प्रतिनिधि। गलत मुकदमें में पत्रकार रंजन कुमार की हुई गिरफतारी का समाजसेवियों ने जमकर बिरोध किया है और कल इस मामले को लेकर धरना एवं प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया है। समाजसेवी मो अजहर शेख ने कहा कि जब पीडित लडकी ने थानाध्यक्ष, एसएसपी, डीआइजी और आइजी को शपथ पत्र देकर और स्वयं […]

मडवन। प्रतिनिधि। गलत मुकदमें में पत्रकार रंजन कुमार की हुई गिरफतारी का समाजसेवियों ने जमकर बिरोध किया है और कल इस मामले को लेकर धरना एवं प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया है। समाजसेवी मो अजहर शेख ने कहा कि जब पीडित लडकी ने थानाध्यक्ष, एसएसपी, डीआइजी और आइजी को शपथ पत्र देकर और स्वयं भी उपस्थित होकर यह बता चुकी थी कि हमने प्राथमिकी में जिस रंजन को नामजद किया था वो रंजन कोई और है। बरौना निवासी रंजन निदार्ेष है। इसके बाद भी साजिश के तहत पुलिस ने निदार्ेश रंजन को गिरफतार कर पद का दुरूप्योग किया है। इसके बिरोध में हम सभी शुक्रवार को इस फैसले के खिलाफ धरना एवं प्रदर्शन करेंगे। उधर जदयू के प्रदेश राजनीति सलाहकार इशराइल मंसूरी ने कहा कि पीडि1ता अपने बयान में जब रंजन जी को निदार्ेष बता चुकी थी तब गिरफतारी का कोई तुक नही बनता था। प्रशासन के इस फैसले का हम कडा बिरोध करते है और जरूरत पडेगी तो फैसले के बिरोध में हम सडक से लेकर कार्यालय तक प्रदर्शन करेंगे। प्रखंड जदयू अध्यक्ष सौरभ कुमार साहेब ने भी गिरफतारी की निंदा करते हुये अविलंब रिहाई की मांग किया है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें