फोटो : दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजूरन छपरा स्थित वसंत बिहार होटल के सभागार में शुक्रवार को विधान परिषद निकाय चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार प्रियदर्शनी शाही उर्फ मन्नु शाही की जिताने को लेकर एनडीए के तमाम नेताओं की संयुक्त बैठक हुई. इसमें चुनाव तैयारी की चर्चा, आगे की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए उम्मीदवार प्रियदर्शनी शाही ने सभी को आश्वस्त किया कि आप सभी मजबूती के साथ हमारे वोटर को समझाने का प्रयास करें. उन्हें पूरा भरोसा है जीत उनकी होगी. उन्होंने कहा, चुनाव में धन-बल का प्रयोग रोकने लिए सभी मिलकर प्रयास करें. भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के वोटर को समझाने की पूरी कोशिश करेंगे. औराई विधायक राम सूरत राय ने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक वोट दिलाने का प्रयास करेंगे. नगर विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में धन-बल की हार होगी और आम कार्यकर्ता चुनाव जीतेगा. बैठक का संचालन लोजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुमार महतो पप्पू ने किया व सहयोग भाजपा जिला मंत्री बाल कृष्ण ने किया. प्रमुख वक्ताओं में भाजपा के बजरंग पासवान, गणेश सिंह, गोपाल प्रसाद शाही, रवींद्र सिंह, उमेश यादव, अर्जुन राम, विंदेश्वर सहनी, अंजू रानी, अशोक कुमार सिंह, लोजपा के रामेश्वर कुमार महतो, प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार ओझा, कुमोद पासवान, रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा, दिनेश सहनी, रघुनंदन प्रसाद सिंह, चंदन कुशवाहा आदि शामिल थे.
Advertisement
विप चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत होगी
फोटो : दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजूरन छपरा स्थित वसंत बिहार होटल के सभागार में शुक्रवार को विधान परिषद निकाय चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार प्रियदर्शनी शाही उर्फ मन्नु शाही की जिताने को लेकर एनडीए के तमाम नेताओं की संयुक्त बैठक हुई. इसमें चुनाव तैयारी की चर्चा, आगे की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement