27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बढ़ चला बिहार’ कार्यक्रम 20 जून से 10 जुलाई तक

मुजफ्फरपुर: सूचना जनसंपर्क विभाग बिहार सरकार द्वारा महत्वकांक्षी योजना ‘बढ़ चला बिहार’ कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम अनुपम कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी. ्इवेंट मैनेजर कुणाल दत्त ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम […]

मुजफ्फरपुर: सूचना जनसंपर्क विभाग बिहार सरकार द्वारा महत्वकांक्षी योजना ‘बढ़ चला बिहार’ कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम अनुपम कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी.
्इवेंट मैनेजर कुणाल दत्त ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी दी. जिले में 20 जून से 10 जुलाई तक कार्यक्रम चलेगा. इसमें आम लोगों से बिहार के विकास के बारे में उनकी सोच को जाना जायेगा. जिले में दो प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन होगा. पहला जन भागीदारी व दूसरा गौरव गोष्ठी. पहला कार्यक्रम 70 दिनों तक चलेगा.
जनसभा से पूर्व प्रचार वाहन से इसका प्रचार कराया जायेगा. इसके बाद निर्धारित स्थल पर कार्यक्रम होगा. इसमें विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, जीविका के सदस्य सहयोग करेंगे. इस मौके पर उपस्थित लोगों को विहित प्रपत्र विकास पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. इसे भरवाकर बाद में मूल्यांकन किया जायेगा. विगत दस वर्षो में सरकार द्वारा किये गये कार्य के प्रति लोगों की सोच व वर्ष 2025 में बिहार कैसा हो, इस संबंध में लोगों के दृष्टिकोण को इस पत्र के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा.
वहीं गौरव गोष्ठी एक दिवसीय कार्यक्रम डीएम की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा. इसमें जिले के प्रबुद्ध नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी. विभिन्न क्षेत्र में ख्याति प्राप्त करने वाले 11 गणमान्य व्यक्तियों को चयनित किया जायेगा जिन्हें स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया जायेगा. बैठक में एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र, डीडीसी कॅवल तनुज, सीटी एसपी राजेंद्र भील, अपर समाहत्र्ता भानू प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा, सभी बीडीओ, सीओ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, थानाध्यक्ष शामिल थे.
सभी कोषांग की समीक्षा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनुपम कुमार ने विधान परिषद चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांगों की समीक्षा की. सभी कोषांग पदाधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें