मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पीएचडी कोर्स में पंजीयन से पूर्व कराये जाने वाले छह माह के विशेष कोर्स के लिए सिलेबस को अंतिम रूप दिये जाने की प्रक्रिया जोरों पर है. विवि प्रशासन ने विभागों की ओर से उपलब्ध कराये गये सिलेबस की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम की घोषणा कर दी है. फिलहाल 23 में से 18 विषयों के विशेषज्ञों के नाम तय हो चुके हैं. ये सभी उत्तर प्रदेश, दिल्ली व पश्चिम बंगाल के विवि से संबद्ध हैं.
ये विशेषज्ञ संबंधित विभागाध्यक्ष के साथ मिल कर सिलेबस को अंतिम रूप देंगे. इसके लिए उन्हें अधिकतम दस दिनों का समय दिया गया है. कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सिलेबस की जांच पूरी होने के बाद उसे एकेडमिक कौंसिल में पेश किया जायेगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद कोर्स की शुरुआत की जायेगी. कोर्स की शुरुआत अक्टूबर के अंतिम या नवंबर के पहले सप्ताह से होने की उम्मीद है.
मैथिली व संगीत विभागाध्यक्ष तलब
विवि प्रशासन ने गत माह सभी 23 विषयों के विभागाध्यक्षों को पत्र लिख कर विशेष कोर्स के लिए सिलेबस तैयार कर सौंपने व विशेषों के चयन के लिए तीन नाम प्रस्तावित करने का निर्देश दिया था. निर्देश के आलोक में सभी विभागाध्यक्षों ने सिलेबस व विशेषज्ञों के नाम का पैनल विवि को सौंप दिया.
पर मैथिली व संगीत विभाग की ओर से न तो सिलेबस ही उपलब्ध कराये गये हैं और न ही विशेषज्ञों के नाम का पैनल ही भेजा गया है. ऐसे में विवि इन दोनों विभागाध्यक्षों से स्पष्टीकरण पूछने का फैसला लिया है.