11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को बस ने रौंदा, तोड़फोड़

मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक मध्य विद्यालय के समीप बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधीन परिचालित हवा हवाई ट्रेवल्स की बस ने मंगलवार रात बाइक को पीछे से ठोकर मार दी. बाइक सवार महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं, युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों […]

मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक मध्य विद्यालय के समीप बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधीन परिचालित हवा हवाई ट्रेवल्स की बस ने मंगलवार रात बाइक को पीछे से ठोकर मार दी. बाइक सवार महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं, युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया. इधर, दुर्घटना के बाद आक्रोशितों ने बस को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
जानकारी हो कि, रात आठ बजे सरकारी बस ने बाइक से बैरिया की ओर जा रहे बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दिया व मौके से फरार हो गया. लेकिन, एक स्थानीय युवक मो. कलाम आजाद ने बाइक से पीछा कर बस को बैरिया गोलंबर के पास रोक दिया. तब तक वहां स्थानीय लोग पहुंच गये. बस में तोड़ फोड़ करने लगे. यह होता देख बस में बैठे यात्री बस छोड़ भाग निकले. मामले की सूचना पर पहुंचे ब्रrापुरा थाना के दारोगा एसडी राम व मनोज कुमार देव ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. साथ ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इधर, महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी कृष्णा साह की पत्नी अनीता देवी के रूप में की गयी. वहीं युवक की पहचान काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सदपुरा निवासी चंद्र शेखर कुमार के पुत्र रवि शंकर उर्फ दिलीप कुमार के रूप में हुई. फिलहाल दिलीप अस्पताल में इलाजरत है.
लक्ष्मी मंदिर आया था रवि. बस दुर्घटना में जख्मी युवक रवि के पिता चंद्र शेखर कुमार ने बताया कि रवि घर से जींस ठीक कराने हरि सभा चौक के लिए निकलना था. वहां से लक्ष्मी चौक स्थित लक्ष्मी मंदिर आ गया. उन्होंने बताया कि वह अक्सर शाम में मंदिर आया करता था. हालांकि, इस बात से रवि के पिता ने भी आश्चर्य व्यक्त किया कि उनका बेटा बैरिया की ओर उक्त महिला के साथ क्यू जा रहा है. यह उसके होश में आने के बाद ही खुल सकेगा. वहीं, मृतिका के पति ने बताया कि वह एक कपड़ा दुकान में काम करते है. रवि को वह दिलीप के नाम से जानते थे. वह उनके पुत्र का दोस्त था. अक्सर घर आया करता था. लेकिन, उन्होंने भी इस बात से इनकार किया है कि उनकी पत्नी उसके साथ कहां जा रही थी.
आखिर कहां जा रह थे दोनों
मृतिका सिकंदरपुर की रहने वाली है. वहीं, जख्मी सदपुरा मोहल्ले का रहने वाला है. दोनों एक दूसरे के परिचित भी थे. लेकिन, दोनों अपने परिवार के लोगों को बिन बताये कहां जा रहे थे. यह सवाल उठना लाजमी है. क्यों बन बताये दोनों बैरिया गोलंबर की ओर जा रहे थे. क्या दोनों के बीच कुछ चल रहा था. इस बात का खुलासा रवि के ठीक होने के बाद ही हो सकेगा.
मची अफरा-तफरी
रात आठ बजे लक्ष्मी चौक मध्य विद्यालय के पास बस दुर्घटना होता है. महिला की मौत होती है व बस चालक बस को लेकर फरार हो रहा था. इसे वहां अफरा-तफरी मच गयी. ङिाटकहियां मोहल्ला के लोग दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे व जख्मी को अस्पताल पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें