Advertisement
विप निकाय चुनाव के लिए धारा 144 लागू
मुजफ्फरपुर: सात जुलाई को होने वाले विधान परिषद निकाय चुनाव के लिए जिले में सोमवार से धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व एसडीओ पश्चिमी राजेश भारती ने आदेश जारी कर पूरे जिला में 11 जुलाई की रात्रि दस बजे तक के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दिया […]
मुजफ्फरपुर: सात जुलाई को होने वाले विधान परिषद निकाय चुनाव के लिए जिले में सोमवार से धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व एसडीओ पश्चिमी राजेश भारती ने आदेश जारी कर पूरे जिला में 11 जुलाई की रात्रि दस बजे तक के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दिया है.
इसके तहत पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एक साथ एकत्र होने व किसी भी तरह के अस्त्र-शस्त्र साथ लेकर चलने पर सख्ती से रोक रहेगी. बिना अनुमति ध्वनी विस्तारक यंत्र, माइक्रोफोन अथवा ध्वनी बदलने वाले यंत्रों के प्रयोग पर भी रोक रहेगी. शादी-ब्याह, बारात पार्टी, हाट बाजार व पुलिस दल को इस निषेधाज्ञा से मुक्त रखा गया है. विप चुनाव के लिए आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 11 जून को अधिसूचना, 18 तक नामांकन, नामांकन वापस करने की अंतिम तिथि 22 जून, सात जुलाई को मतदान व 10 जुलाई को मतगणना होगी.
फौकानिया की कॉपी जांच के लिए भी निषेधाज्ञा
फौकनिया व मौलवी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन के मद्देनजर ब्रह्मपुरा स्थित मदरसा इस्लामिया अरबरीक कॉलेज के 500 गज की दूरी में निषेधाज्ञा लगा दी गयी है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने आदेश जारी कर 17 जून तक निषेधाज्ञा रहेगी. बिना अनुमति के जूलूस निकालने व धार्मिक स्थल के उपयोग पर इस अवधि में रोक रहेगी. सभा व जुलूस के लिए दंडाधिकारी से अनुमति लेनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement