10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसे में पीडि़तों के लिए कौन करेगा आंदोलन: रघुवंश

मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल पहुंचे रघुवंशसीतामढ़ी के नेताओं से मिले, बनायी रणनीति वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह कहा, गोली चलाने वाले दोषियों के बजाय सीतामढ़ी में बाढ़ पीडि़तों के लिए आंदोलन करने वाले लोगों को सजा मिले, तो ऐसे में आंदोलन कौन करेगा? पीडि़तों के पक्ष में कोई खड़ा नहीं होगा. […]

मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल पहुंचे रघुवंशसीतामढ़ी के नेताओं से मिले, बनायी रणनीति वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह कहा, गोली चलाने वाले दोषियों के बजाय सीतामढ़ी में बाढ़ पीडि़तों के लिए आंदोलन करने वाले लोगों को सजा मिले, तो ऐसे में आंदोलन कौन करेगा? पीडि़तों के पक्ष में कोई खड़ा नहीं होगा. पांच प्रदर्शनकारियों की हत्या कर दी गई. सजा प्रदर्शनकारियों को होगी. यह कैसा न्याय है समझ नहीं आता है. सजा वैसे लोगों को हुई है जिनके नाम का जिक्र प्राथमिकी में नहीं है. इनकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है. इस मामले को हाइ कोर्ट में ले जायेंगे. बेकसूर को 10 वर्ष की सजा मिलना लोकतंत्र के लिए सही संकेत नहीं है. डॉ रघुवंश मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में आये नेता सीतामढ़ी के पूर्व सांसद नवल किशोर यादव, परिहार विधायक राम नरेश यादव, मनोज गुप्ता, मोहन लाल समेत सभी लोगों से मुलाकात के बाद कही. एसकेएमसीएच में जाकर पूर्व सांसद अनवारू ल हक से मिले. डॉ सिंह ने कहा, ऐसी स्थिति देश में कहीं देखी न सुनी थी. यह देश की राजनीति का काला अध्याय है. इस मामले को जनतंत्र प्रेमी, सभी दल के नेताओं व बुद्धिजीवियों को देखना होगा. आगे आना होगा. हमने तीन स्तर पर इसके लिए काम की योजना बनायी है. प्रतिनिधि मंडल सरकारी स्तर पर न्याय के लिए पहल करेगा. इस मामले को हाई कोर्ट ले जायेंगे. जनता का आंदोलन भी होगा. तीन स्तर पर लड़ाई होगी. इसमें सभी दलों के नेताओं को साथ देना होगा. अन्यथा लोकतंत्र के लिए यह सही संकेत नहीं है. इस मौके पर राजद नेता रमेश गुप्ता, हरेश कुमार व वीरेंद्र विरानी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें