11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

39 सदस्यीय जिला वुशू टीम घोषित

मुजफ्फरपुर.भोजपुर में पांच से आठ जून तक होने वाले पांचवीं राज्य सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वुशू प्रतियोगिता के लिए मुजफ्फरपुर की टीम घोषित कर दी गयी है. टीम में 17 सब जूनियर, सात जूनियर व 15 सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं. सब जूनियर टीम में पुलकित, अंकुर, अभि, अमन, शिवम, अपराजिता मिश्रा, ऋषिका, अनुश्रृया, पायल, […]

मुजफ्फरपुर.भोजपुर में पांच से आठ जून तक होने वाले पांचवीं राज्य सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वुशू प्रतियोगिता के लिए मुजफ्फरपुर की टीम घोषित कर दी गयी है. टीम में 17 सब जूनियर, सात जूनियर व 15 सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं. सब जूनियर टीम में पुलकित, अंकुर, अभि, अमन, शिवम, अपराजिता मिश्रा, ऋषिका, अनुश्रृया, पायल, जया, कोमल, शिखा राज, कोमल, अंशु कुमारी, यामिनी, स्नेहा व पायल कुमारी शामिल हैं. वहीं जूनियर वर्ग में दुर्गा शंकर, सूरज कुमार, दीपक कुमार, अंशु कुमारी, पायल, अनन्या व इशा मिश्रा को शामिल किया गया है. रंजीत कुमार, प्रभात कुमार, गौतम कुमार, शानू सिंह, आनंद कुमार, अब्दुल हयी, सृष्टि, गेसु, रानी कुमारी, भानु प्रिया, सारंगी प्रियदर्शी, सपना, निशा, पूजा व नीतू सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व करेगी. जिला वुशू संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सुनील कुमार टीम के कोच व प्रवीण कुमार मैनेजर होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें