मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के अधिकांश कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब तक टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज के छात्रों की प्रवेश परीक्षा की तिथि पर फैसला नहीं हो सका. मामला पिछले डेढ़ माह से कुलपति के पास विचाराधीन है.
विवि प्रशासन ने गत 15 जुलाई को सभी कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था. पर उक्त तिथि को नरकटियागंज में बाढ़ का पानी होने के कारण वहां आयोजित होने वाली परीक्षा को टाल दिया गया. बाद में सीसीडीसी कार्यालय की ओर से परीक्षा की नई तिथि के लिए संचिका कुलपति कार्यालय को बढ़ाया गया, पर अब तक इस पर फैसला नहीं हो सका.
सीएनडी के 15 छात्रों पर फैसला भी अटका
एमजेके कॉलेज बेतिया में प्रवेश परीक्षा के बाद 15 छात्रों ने सीएनडी कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन दिया था. कॉलेज प्रशासन का तर्क है कि उन्हें प्रवेश परीक्षा की तिथि के बारे में सही समय पर जानकारी नहीं मिल सकी. इसके कारण वे तिथि के बाद भी छात्रों से आवेदन आमंत्रित कर चुके हैं. ऐसे में विवि प्रशासन उनके लिए भी प्रवेश परीक्षा की नई तिथि घोषित करे. पर फिलहाल विवि प्रशासन इस पर भी कोई फैसला नहीं ले सका है.