आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह में स्कूल खुला था, लेकिन बच्चों के नहीं आने से कुछ देर बाद ही शिक्षक स्कूल में ताला बंद कर चले गये. क्लब रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय में भी सन्नाटा पसरा था. स्कूल का ऑफिस खोल कर शिक्षक बैठे थे, लेकिन स्कूल में एक भी बच्चा मौजूद नहीं था. सरैयागंज स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षक तो थे, लेकिन बच्चों के नहीं आने से सभी कक्षाओं में ताला लटक रहा था. शहर के सादपुरा स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, अतरदह प्राथमिक विद्यालय, सिकंदरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय, होम फॉर दी होमलेस स्थित स्कूल सहित अधिकांश स्कूलों में सन्नाटा पसरा रहा.
Advertisement
सरकारी स्कूल खुल गये, नहीं आये बच्चे
मुजफ्फरपुर: जिला शिक्षा पदाधिकारी के मौखिक आदेश के बाद सोमवार को स्कूल तो खुला, लेकिन पठन-पाठन के लिए बच्चे नहीं पहुंचे. प्रचंड धूप व गरमी के कारण नगर क्षेत्र के अधिकांश प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा. यही नहीं, कई विद्यालयों में प्राचार्य को छोड़कर एक भी शिक्षक मौजूद नहीं थे. कुछ स्कूलों […]
मुजफ्फरपुर: जिला शिक्षा पदाधिकारी के मौखिक आदेश के बाद सोमवार को स्कूल तो खुला, लेकिन पठन-पाठन के लिए बच्चे नहीं पहुंचे. प्रचंड धूप व गरमी के कारण नगर क्षेत्र के अधिकांश प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा. यही नहीं, कई विद्यालयों में प्राचार्य को छोड़कर एक भी शिक्षक मौजूद नहीं थे. कुछ स्कूलों में इक्का-दुक्का बच्चे पहुंचे, तो उन्हें कुछ देर में वापस लौटा दिया गया. पुरानी बाजार स्थित राजकीय मारवाड़ी मध्य विद्यालय के प्रत्येक कमरों में ताला लटक रहा था. विद्यालय का कार्यालय कक्ष भी बंद था.
गरमी से नहीं भेजा स्कूल
स्कूल खुलने के बावजूद तेज धूप व गरमी के कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. पुरानी बाजार निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि गरमी व धूप के डर से उन्होंने अपने बच्चे को स्कूल जाने से रोक दिया है. गन्नीपुर निवासी अभिभावक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार भूकंप के कारण पहले ही गरमी की छुट्टी कर दी गयी. उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए अभी कुछ दिन और स्कूल बंद रहना चाहिए. इस स्थिति में बच्चे स्कूल जायेंगे तो बीमार हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement