-धरफरी मल्लाह टोला का है सुरेंद्र सहनी-अनिल व रमेश पासवान का है करीबी-माधोपुर बेस कैंप को जलाने की घटना में था शामिल-प्रेशर बम मिलने के बाद से ही थी तलाश -एएसपी ऑपरेशन के नेतृत्व में छापेमारी प्रतिनिधि पारू. देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी गांव से गुरुवार की अहले सुबह हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर कई मामले दर्ज है. एएसपी (अभियान) राणा ब्रजेश को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरेंद्र सहनी अपने गांव आया हुआ है. सूचना मिलते ही देवरिया थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के साथ छापेमारी कर धरफरी गांव के मल्लाह टोली में छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया. पुलिस का कहना है कि 23 नवंबर को साहेबगंज थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन बंगरा घाट पुल व कंपनी के बेस कैंप माधोपुर हजारी गांव में सौ से अधिक नक्सलियों ने हमला बोल दिया था. इस हमले में सुरेंद्र सहनी शामिल था. उसके साथ अनिल राम व रमेश पासवान थे. इन दोनों का सुरेंद्र काफी करीबी है. हमले के दौरान नक्सलियों ने कर्मचारियों को बंधक बना कर आधा दर्जन से अधिक गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया था. यहीं नहीं, दहशत फैलाने के लिए एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की गयी थी. इधर, 19 अप्रैल को बंगरा घाट पर पुल निर्माण को लेकर तलवट बनाने के लिए मिट्टी खुदाइ के दौरान दो प्रेशर कुकर बम मिला था. इस मामले में भी सुरेंद्र की तलाश थी. प्रेशर कुकर बम मिलने की सूचना पर कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर छानबीन की थी. नक्सलियों ने पुलिस गश्ती दल को उड़ाने की नीयत से सड़क में बम लगाया था. पुलिस का कहना है कि सुरेंद्र से पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को उसे जेल भेजा जायेगा.
Advertisement
देवरिया से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
-धरफरी मल्लाह टोला का है सुरेंद्र सहनी-अनिल व रमेश पासवान का है करीबी-माधोपुर बेस कैंप को जलाने की घटना में था शामिल-प्रेशर बम मिलने के बाद से ही थी तलाश -एएसपी ऑपरेशन के नेतृत्व में छापेमारी प्रतिनिधि पारू. देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी गांव से गुरुवार की अहले सुबह हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र सहनी को पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement