-भूमि विवाद में पीट-पीट कर युवक की हत्या का आरोपी था हरिश्चन्द्र रामप्रतिनिधि, मोतीपुर. केंद्रीय कारा मे संदेहास्पद स्थिति में मरे मोतीपुर थाना क्षेत्र के मेघुआ निवासी हरिश्चंद्र राम पर पड़ोस के राजदेव राय के पुत्र राज कुमार उर्फ तुफानी की हत्या का आरोप है. घटना विगत 29 जनवरी के साढ़े चार बजे की बतायी गई है. मोतीपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 15/15 में मृतक राज कुमार के भाई विजय राय ने आरोप लगाया था कि उसका हरिश्चंद्र राम के परिवार से भूमि विवाद पूर्व से चल रहा था. हरिश्चंद्र राम ने विवादित भूमि में टाट लगाने का प्रयास किया था. परंतु स्थानीय पहल पर तय हुआ था कि राज कुमार के चाचा जयलाल राय की पुत्री की 30 जनवरी को होने वाली शादी के बाद मामला सुलझ जायेगा़ परंतु शादी के एक दिन पूर्व ही हरिश्चंद्र राम विवादित भूमि पर टाट लगाने लगा़ जब राज कुमार उसे मना करने गया तो हरिश्चंद्र राम ने मंगल राम, वासुदेव राम, भाग्य नारायण राम, भुलन राम, भरत राम, सीमा कुमारी उर्फ शिवानी, सुमन कुमारी, लालती देवी और यशोदा देवी के साथ मिल कर लाठी, डंडा व हथियार से राज कुमार तुफानी को मारने लगे. इस दौरान जब विजय पटेल अपने भाई को बचाने गया तो उसके सिर पर दाब से वार कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. इसी दौरान हरिश्चंद्र राम ने लाठी से राज कुमार के सिर पर मारा, जिससे वह जमीन पर गिर कर छटपटाने लगा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
BREAKING NEWS
Advertisement
भूमि विवाद में हत्या का आरोपित था हरिश्चंद्र
-भूमि विवाद में पीट-पीट कर युवक की हत्या का आरोपी था हरिश्चन्द्र रामप्रतिनिधि, मोतीपुर. केंद्रीय कारा मे संदेहास्पद स्थिति में मरे मोतीपुर थाना क्षेत्र के मेघुआ निवासी हरिश्चंद्र राम पर पड़ोस के राजदेव राय के पुत्र राज कुमार उर्फ तुफानी की हत्या का आरोप है. घटना विगत 29 जनवरी के साढ़े चार बजे की बतायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement