– ब्रह्मपुरा थाना चौक पर है दुकान- दुकान से दुकान का गल्ला गायब- छह माह से बंद था दुकानसंवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना से महज पचास मीटर की दूरी पर रविवार रात चोरों ने उमा शंकर चौधरी के मार्केट स्थित एक दुकान का ताला तोड़ दिया. दुकान के गल्ला को उड़ा दिया. हालांकि, दुकान काफी दिनों से बंद होने की वजह से उसके में कुछ नहीं था. इस बाबत मार्केट के मालिक उमा शंकर चौधरी ने ब्रह्मपुरा थाना में शिकायत की है. जानकारी हो कि, ब्रह्मपुरा-संजय सिनेमा रोड स्थित सर्वेश्वर महादेव के मंदिर के सामने उमा शंकर चौधरी का मार्केट है. वह करीब छह माह से बंद है. मार्केट मालिक का चापाकल खराब हो गया था. वह सुबह में उसी बंद मार्केट में चापाकल का पार्टस निकालने पहुंचे थे. वहां पहुंचने पर पाया कि उसका मेन गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था व बाहर सड़क पर फेंका हुआ. इसके बाद वह दुकान के अंदर गये तो वहां रखा सामन बिखरा हुआ था. दुकान का गल्ला वहां से गायब था. इस बाबत मार्केट मालिक ने थाना में आवेदन दिया है. गश्ती में बरती जा रही कोताहीब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में विगत तीन दिनों में यह दूसरा चोरी का मामला सामने आया है. इसे पूर्व राहुल नगर रोड नंबर तीन निवासी इंजीनियर संतोष कुमार व चंदन कुमार के घर में चोरों ने 14 मई की रात चोरी को अंजाम दिया था. इसके बाद थाना से महज पचास मीटर की दूरी पर स्थित एक मार्केट का ताला चोरों द्वारा तोड़ना. यह साबित करता है कि ब्रह्मपुरा थाना पुलिस रात्रि गश्ती में कोताही बरत रही है. इसे चोरों को घटना को अंजाम देने में सहुलियत हो रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
ब्रह्मपुरा थाना चौक के पास टूटा दुकान का ताला
– ब्रह्मपुरा थाना चौक पर है दुकान- दुकान से दुकान का गल्ला गायब- छह माह से बंद था दुकानसंवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना से महज पचास मीटर की दूरी पर रविवार रात चोरों ने उमा शंकर चौधरी के मार्केट स्थित एक दुकान का ताला तोड़ दिया. दुकान के गल्ला को उड़ा दिया. हालांकि, दुकान काफी दिनों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement