वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शहर में भूकंप के जोरदार झटके 12.35 बजे महसूस किये गये. जैसे ही लोगों को जमीन हिलने का एहसास हुआ. भूकंप के डर से लोग भागने लगे. सदर अस्पताल के इमरजेंसी पुरुष सर्जिकल वार्ड में भरती मरीज व उनके परिजन भाग गये. लोगों में काफी दहशत थी. लोग काफी देर तक बाहर रहे. फिर स्थिति सामान्य होने के बाद बेड पर लौटे. बेला धीरनपट्टी निवासी मो कासिम को हॉर्निया का ऑपरेशन शनिवार को हुआ था. इनके साथ इनकी बेटी सलीमा खातून भी यहां थी. जैसे ही भूकंप का झटका महसूस हुआ. सलीमा अपने पिता को लेकर भागी. मो कासिम के बगल में चंदवारा निवासी मो एहबान भी वहां भरती है. एहबान की मां आइशा खातून बताती है कि इसे सोमवार को हॉर्निया का ऑपरेशन हुआ था. लेकिन, भूकंप आने के बाद बेड हिलने लगा. फिर बेटा को लेकर बाहर भागे. सदर अस्पताल में पहले से सात मरीज भरती थे. भूकंप आने के बाद सारे लोग भाग गये. जिन मरीजों में खड़ा होने की क्षमता थी, वह भाग खड़ा हुआ. यही हाल पुरुष औषधि विभाग का था. इस दौरान महिला वार्ड की भी यही हालत रही.
Advertisement
सदर में भूकंप से दहशत, बेड छोड़ भागे मरीज व परिजन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शहर में भूकंप के जोरदार झटके 12.35 बजे महसूस किये गये. जैसे ही लोगों को जमीन हिलने का एहसास हुआ. भूकंप के डर से लोग भागने लगे. सदर अस्पताल के इमरजेंसी पुरुष सर्जिकल वार्ड में भरती मरीज व उनके परिजन भाग गये. लोगों में काफी दहशत थी. लोग काफी देर तक बाहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement