मुजफ्फरपुर: कोर्ट में काम कर रहे अधिवक्ताओं को जजर्र छत गिरने से जान पर खतरा सता रहा है. जजर्र छत के नीचे काम करने वाले अधिवक्ता नोटरी व टाइपिस्ट को हमेशा भय सताता रहता है. कई बार छत का चट गिरने से कई अधिवक्ताओं को चोटें भी लगी थी. सीजीएम कोर्ट से रजिस्ट्रार कार्यालय जाने वाले छतनुमा गैलरी में बैठ कर अधिवक्ता नोटरी व टाइपिस्ट काम करते हैं.
इस गैलरी की स्थिति काफी जजर्र है. जगह-जगह छत क्रैक हो चुका है. बरसात में छत से पानी टपकता रहता है. इस कारण इसके नीचे काम करने वाले इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सीजीएम कोर्ट से पश्चिम भवन की स्थिति इतनी जजर्र है कि उसके तीन कमरे में ताला लग गया है. उसमें कोई बैठने को तैयार नहीं है.
काफी पुराने इन भवनों की मरम्मत बीच बीच में भवन निर्माण विभाग ने कराया, लेकिन वह सिर्फ खानापूर्ति था. इस कारण इन भवनों की स्थिति काफी जजर्र है. इतना ही नहीं सीजीएम कोर्ट के भवन की मरम्मती व रंग रोगन भी भवन निर्माण विभाग द्बारा कराया गया. लेकिन उसके भी छत का चट दो रोज पहले गिरा था.
इसमें भवन विभाग की लापरवाही स्पष्ट रूप से दिख रही है. ब्लॉक नं. एक के द्वितीय तल की स्थिति काफी खराब है. इसके छत से भी चट गिरता है. इसके कारण इस मकान में बैठ कर काम करने वाले अधिवक्ता व मुवक्किल को हमेशा जान का खतरा सताता रहता है. सीढ़ी पर रेलिंग नहीं बना हुआ है. यह भवन जिला बार एसोसिएशन के द्बारा बनाया गया है.