Advertisement
टिंकू सरकार हत्याकांड में बंद रोजी से पूछताछ करेगी सीबीआइ!
कोर्ट में नवरुणा हत्याकांड के आइओ रौनक कुमार ने दिया आवेदन प्रेमांशु शेखर मुजफ्फरपुर : नवरुणा कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए आइओ रौनक कुमार ने शुक्रवार को कोर्ट में जेल में बंद रोजी सरकार से पूछताछ करने के लिए इजाजत मांगा है. हालांकि आइओ के आवेदन पर सुनवाई नहीं की गयी है. बताया जाता […]
कोर्ट में नवरुणा हत्याकांड के आइओ रौनक कुमार ने दिया आवेदन
प्रेमांशु शेखर
मुजफ्फरपुर : नवरुणा कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए आइओ रौनक कुमार ने शुक्रवार को कोर्ट में जेल में बंद रोजी सरकार से पूछताछ करने के लिए इजाजत मांगा है. हालांकि आइओ के आवेदन पर सुनवाई नहीं की गयी है. बताया जाता है कि शनिवार को कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद रविवार या सोमवार को रोजी सरकार से पूछताछ की जायेगी.
इस हत्याकांड के अलावा कई अन्य लोगों से भी सीबीआइ पूछताछ कर सकती है. रोजी दिसंबर 2013 से ही टिंकू उर्फ अचिन सरकार हत्याकांड में जेल में बंद है.
सीबीआइ नवरुणा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए कई माह से कन्हाई पटेल व टिंकू सरकार हत्याकांड की फाइल खंगाल रही है. कन्हाई की हत्या में शामिल राजेश उर्फ हनुमान व विजय सिंह की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस हत्याकांड में सीबीआइ को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. दोनों की एक साथ हत्या होने के बाद से सीबीआइ का शक गहरा गया था. टिंकू की हत्या कर जेल अधीक्षक के आवास के पीछे फेंक दिया गया था.
जेल में बंद रोजी रिश्ते में टिंकू सरकार की साली है. घटना के समय रोजी तीनकोठिया मोहल्ले में रह रही थी. घटना के दिन टिंकू उसके कमरे पर आकर अपनी पत्नी ज्योति से मारपीट करने लगा था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी. हत्याकांड में ज्योति, मुकेश, मनीष व अविनाश का नाम आया था. सीबीआइ का मानना है कि इस हत्याकांड के पीछे दूसरी वजह थी. इस बात का खुलासा रोजी से ही पूछताछ में हो सकेगा.
आधा दर्जन नामों का सत्यापन
सीबीआइ की टीम एक माह से शहर में घूम-घूम कर आधा दर्जन नामों का सत्यापन करने में जुटी थी. उन नामों का सत्यापन सीबीआइ कर चुकी है. उन लोगों से पूछताछ करने के लिए भी सीबीआइ ने कोर्ट से इजाजत मांगी है.
कोर्ट में जमा हुई रिपोर्ट
सीबीआइ ने नवरुणा कांड से जुड़ा प्रदर्श की रिपोर्ट भी जमा करायी है. हालांकि इसका खुलासा नहीं किया गया है. बताया जाता है कि छह बिंदु पर सीएफएसएल को जांच के लिए प्रदर्श भेजा गया था, जिसमें से पांच बिंदु पर ही पूर्व में रिपोर्ट जमा की गयी थी.
अतुल्य से पूछा, कैसी तबियत है.
सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार की दोपहर अतुल्य चक्रवर्ती के घर पहुंची. लगभग बीस मिनट तक रहने के बाद टीम के सदस्य लौट गये. टीम के सदस्यों ने अतुल्य से पूछा कि आपकी तबियत कैसी है. उनका हालचाल जानने के बाद टीम के सदस्य वापस पटना लौट गये. अतुल्य का कहना है कि आइओ ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. कुछ पूछने पर भी वह बताता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement