संवाददाता, मुजफ्फरपुरनौ मई को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजना की शुरू होगी. इसको लेकर शुक्रवार को जिले के सभी बैंकरों की मासिक समीक्षा बैठक भगवानपुर स्थित पशुपालन विभाग के कार्यालय में होगी. लेकिन अब तक महज तीन बैंकों ने ही योजनाओं की रिपोर्ट एलडीएम कार्यालय में जमा करायी है. ऐसे में इस बैठक में आने वाले सभी बैंकर्स अपने मासिक रिपोर्ट के साथ इन तीन योजनाओं की पूरी रिपोर्ट लेकर आये ताकि आगे की तैयारी की जा सके. उक्त जानकारी देते हुए एलडीएम डॉ एचके झा ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली बैठक में सभी बैंक के डीसीओ बीमा योजना की अलग से पूरी रिपोर्ट लेकर आये. ताकि शनिवार के प्रधानमंत्री सुरक्षा व जीवन बीमा योजना की लांचिंग बेहतर से बेहतर हो सके. शनिवार को बीमा योजना की लांचिंग में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद, ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी के वरीय अधिकारी एके सक्सेना, सेंट्रल बैंक के जीएम (फिल्ड) आरके अरोड़ा सहित विभिन्न बैंकों के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे.
Advertisement
रविशंकर कल करेंगे केंद्रीय योजनाओं की शुरूआत
संवाददाता, मुजफ्फरपुरनौ मई को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजना की शुरू होगी. इसको लेकर शुक्रवार को जिले के सभी बैंकरों की मासिक समीक्षा बैठक भगवानपुर स्थित पशुपालन विभाग के कार्यालय में होगी. लेकिन अब तक महज तीन बैंकों ने ही योजनाओं की रिपोर्ट एलडीएम कार्यालय में जमा करायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement