मुजफ्फरपुर : संघ भवन में बुधवार को आशा व ममता ने बैठक कर समस्याओं के निदान के लिए संगठन के निर्माण का निर्णय लिया. कर्मचारी नेता शंभु शरण ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ममता व आशा ने कहा कि उन्हें सरकार की ओर से ठीक से मानदेय नहीं मिलता. ऐसी स्थिति में जीवन चलाना मुश्किल है.
इस मैके पर 9 मई को सभी पीएचसी में बैठक करने का निर्णय लिया गया. सभा में शत्रुघ्न पांडेय, प्रदीप कुमार पांडेय, मिंटू कुमारी, सबिता कुमारी, मीना देवी सहित कई लोग मौजूद थे.