– मुखर्जी सेमिनरी की प्राचार्य ने मिठनपुरा थाना में दर्ज करायी शिकायत – वर्ग संचालन कर रहे शिक्षकों से हड़ताली शिक्षकों ने किया था दुर्व्यवहारसंवाददाता, मुजफ्फरपुर स्कूल में घुस कर शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में बुधवार को मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुखर्जी सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य डॉ इला सिन्हा ने उच्च विद्यालय नथुनी भगत के नियोजित शिक्षक अजीत कुमार व राधा कृष्ण केडिया विद्यालय की शिक्षिका कामिनी पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मिठनपुरा थाना प्रभारी से कार्रवाई करने की बात कही है. आवेदन में प्राचार्य ने बताया है कि 5 मई को सुबह 8 बजे वर्ग का संचालन हो रहा था. उसी समय बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमाकिंकर ठाकुर व सचिव सुरेंद्र पांडेय के साथ कुछ नियोजित शिक्षक स्कूल पहुंचे. शिक्षकों ने विद्यालय से छात्रों को बाहर निकाल दिया. प्राचार्य ने आरोप लगाया कि स्कूल में जो शिक्षक हड़ताल पर नहीं थे, उनके साथ नियोजित शिक्षक अजीत कुमार व कामिनी ने दुर्व्यवहर किया. इस घटना के बारे में प्राचार्य ने एसएसपी को भी आवेदन दिया है. स्कूल में आग लगाने की दी धमकी प्राचार्य डॉ सिन्हा ने हड़ताली शिक्षकों के दुर्व्यवहार को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि नियोजित शिक्षकों ने 5 मई को विद्यालय को पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की धमकी दी. प्राचार्य ने डीइओ से उक्त मामले में अपने स्तर से आगे की कार्रवाई करने की बात कहीं है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दुर्व्यवहार करने वाले दो नियोजित शिक्षकों पर एफआइआर
– मुखर्जी सेमिनरी की प्राचार्य ने मिठनपुरा थाना में दर्ज करायी शिकायत – वर्ग संचालन कर रहे शिक्षकों से हड़ताली शिक्षकों ने किया था दुर्व्यवहारसंवाददाता, मुजफ्फरपुर स्कूल में घुस कर शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में बुधवार को मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुखर्जी सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement