मुजफ्फरपुर: गुनाह कर भले ही वह जेल में उम्रकैद की सजा काट रही है, लेकिन जेल में भी महिला बंदी पति की लंबी उम्र व सुख समृद्धि के लिये तीज व्रत कर रही हैं. भगवान शिव व पार्वती की पूजा कर रही हैं.
जेल की महिला बंदी अपने पति की दीर्घायु व उनकी रक्षा के लिये कोई न कोई व्रत करती रहती हैं. इस बार भी शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में 36 महिला बंदियों ने तीज का व्रत रखा है. जेल अधीक्षक इ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि व्रत करने वाली महिला बंदियों को पूजा की सामग्री व नयी साड़ी उपलब्ध करा दी गयी है.
महिलाओं के लिए अलग से एक वार्ड को भी खाली करा दिया गया है. शिव व पार्वती चालीसा पाठ के साथ बेल पत्र, तीन पुष्प व गंगा जल, गाय का दूध, दही, तुलसी दल भी उपलब्ध करा दिया गया है. जेल के अंदर मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिये सुबह में वार्ड खोलने का भी निर्देश दिया गया है.