– अहियापुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव का मामला- बाइक खरीदने आया था मोतिहारी से एक दोस्त- अहियापुर निवासी रण विजय को पुलिस ने लिया हिरासत मेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना में सोमवार को मोतिहारी निवासी विक्की कुमार ने 3.42 लाख रुपये की चोरी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. इसमें अपने मित्र अहियापुर निवासी रण विजय कुमार को आरोपित किया है. विक्की रविवार को अहियापुर बाइक खरीदने आया था. वह रात में रण विजय के घर रुका था. रात में वह पैसा अपने बैग में रखा था. इस बात की जानकारी विक्की के अलावा रण विजय को ही थी. लेकिन, सुबह में बैग में पैसा नहीं देख, विक्की हैरान हो गया. इसके बाद वह अपने मित्र को मामले की जानकारी दी. लेकिन, उससे संतोष जनक जवाब नहीं मिलने से विक्की का शक गहरा गया. वह इस बाबत अहियापुर थाना में शिकायत दर्ज करायी. इधर, अहियापुर के प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने मामले में संज्ञान लेते हुए रण विजय को हिरासत में लिया है. फिलहाल उसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, सूत्रों की माने तो मामला संदिग्ध प्रतीत होता है. बताया जाता है कि कोई मोटरबाइक के लिए साढ़े तीन लाख रुपये क्यू लेकर मोतिहारी से आयेगा. वहां भी बाइक की कई बड़ी कंपनियों के शो रूम है. लेकिन, इसके बावजूद विक्की मोतिहारी से मुजफ्फरपुर पैसा लेकर यहां क्यू आया.
Advertisement
दोस्त ने उड़ाया दोस्त का 3.42 लाख
– अहियापुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव का मामला- बाइक खरीदने आया था मोतिहारी से एक दोस्त- अहियापुर निवासी रण विजय को पुलिस ने लिया हिरासत मेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना में सोमवार को मोतिहारी निवासी विक्की कुमार ने 3.42 लाख रुपये की चोरी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. इसमें अपने मित्र अहियापुर निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement