सबौर: सबौर प्रखंड के मुख्य विस्थापित शिविर उच्च विद्यालय सबौर का शुक्रवार को आयुक्त मिन्हाज आलम ने निरीक्षण किया. वे पहले स्वास्थ्य कैंप गये, जहां ताला लगा था. बंट रहे रिलीफ की बोरी में कम अनाज देख वे भड़क गये.
सबौर गोदाम का भी निरीक्षण किया, जिसमें दो ट्रकों में लदी चावल की बोरी में चावल की गुणवत्ता काफी खराब थी. उन्होंने ने उक्त चावल को जब्त कर सेंपल साथ ले गये. स्वास्थ्य कैंप के उदासीनता की खबर प्रभात खबर ने दो दिनों से प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसे आयुक्त ने स्वीकारा और हालात से रू ब रू हुए.