– परीक्षा नियंत्रक ने कहा, दिया जायेगा दस दिन का समयमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में पीआरटी पास दर्जनों अभ्यर्थी लघु शोध प्रबंध (सिनॉप्सिस) जमा करने से वंचित रह गये हैं. ये वो छात्र हैं जो पीजी फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने के आधार पर पीआरटी की परीक्षा दी थी. परीक्षा पास कर लेने के बावजूद इन सभी को अभी तक पीजी फोर्थ सेमेस्टर का नया अंक पत्र नहीं मिल पाया है. लघु शोध प्रबंध के साथ अंक पत्र की कॉपी लगाना अनिवार्य है. बिना अंक पत्र के विभाग ने इनके लघु शोध प्रबंध स्वीकार करने से इनकार कर दिया. इधर, इसके लिए निर्धारित आखिरी तिथि (25 अप्रैल) समाप्त हो चुकी है. दरअसल, बीते माह परीक्षा विभाग ने पीजी फोर्थ सेमेस्टर का अंक पत्र जारी किया था, लेकिन उसमें भूलवश एग्जामिनेशन में ‘टी’ अक्षर छूट गया था. इसके बाद परीक्षा बोर्ड ने सभी छात्रों को नया अंक पत्र जारी करने का फैसला लिया, लेकिन अभी तक यह जारी नहीं हो सका. लघु शोध प्रबंध जमा करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल निर्धारित थी, जो खत्म हो चुकी है. परीक्षा विभाग से अभी तक नयी तिथि घोषित नहीं की गयी है. ऐसे में इन छात्र-छात्राओं को लेकर संशय की स्थिति है. ऐसे में छात्र लगातार परीक्षा विभाग के संपर्क में हैं. इधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार तक नये अंक पत्र विभाग व कॉलेजों में भेज दिये जायेंगे. इसके बाद दस दिनों का मौका दिया जायेगा, ताकि पीआरटी पास अभ्यर्थी लघु शोध प्रबंध जमा कर सके. उसके बाद ही छह माह का विशेष कोर्स शुरू होगा.
Advertisement
पीजी के अंक के बिना दर्जनों छात्र नहीं जमा कर रहे सिनॉप्सिस
– परीक्षा नियंत्रक ने कहा, दिया जायेगा दस दिन का समयमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में पीआरटी पास दर्जनों अभ्यर्थी लघु शोध प्रबंध (सिनॉप्सिस) जमा करने से वंचित रह गये हैं. ये वो छात्र हैं जो पीजी फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने के आधार पर पीआरटी की परीक्षा दी थी. परीक्षा पास कर लेने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement