7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीटेक के छात्र बनायेंगे एमआइटी व बालक्षया का वेबसाइट

– वेब डिजाइनिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्नसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी कॉलेज में वेब डिजाइनिंग पर चल रहा दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को संपन्न हो गया. आखिरी दिन बीटेक फर्स्ट व सेकेंड सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को जावा स्क्रि प्ट, जे क्वेरी, ए जैक्स, जे सन, रिस्पॉसिव डिजाइन, वेब सिक्यूरिटी की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक की भूमिका फाइनल […]

– वेब डिजाइनिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्नसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी कॉलेज में वेब डिजाइनिंग पर चल रहा दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को संपन्न हो गया. आखिरी दिन बीटेक फर्स्ट व सेकेंड सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को जावा स्क्रि प्ट, जे क्वेरी, ए जैक्स, जे सन, रिस्पॉसिव डिजाइन, वेब सिक्यूरिटी की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक की भूमिका फाइनल सेमेस्टर के छात्र रोहित राज व प्री फाइनल के छात्र प्रभाकर आजाद ने निभायी. प्रभाकर ने बताया कि कार्यशाला में कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. इन सभी को अलग-अलग टीमों में बांटा गया है. प्रत्येक टीम कॉलेज व बालक्षया (एमआइटी की ओर से स्लम बच्चों के लिए चलायी जा रही नि:शुल्क पाठशाला) का वेबसाइट बनायेगी. सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट बनाने वाली टीम को ‘द डेव्स’ की ओर से सम्मानित किया जायेगा. कार्यशाला के आखिरी दिन प्रतिभागियों ने इन्फोसिस कंपनी में प्रोसेस डोमेन कंसलटेंट व कॉलेज के पूववर्ती छात्र सौरभ रंजन से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत की. रंजन ने उन सभी को बेहतर रिज्यूम बनाने के लिए टिप्स दिये. साथ ही कॉलेज के गौरवशाली इतिहास से भी रू -ब-रू कराया. कार्यशाला के संयोजन में द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल अतिश, विवेक, दिव्यांशु, सत्येंद्र, अभिषेक ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें