7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना बुटना गिरफ्तार

– मिठनपुरा थाना के रामबाग चौड़ी का रहने वाला है बुटना – बुटना पर नगर थाना में दर्ज है आधा दर्जन चोरी की प्राथमिकी – एक पखवारा पहले बुटना गिरोह के दो सदस्य चंदवारा से हुआ था गिरफ्तार संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के बंद घरों को निशाना बना कर चोरी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना बुटना […]

– मिठनपुरा थाना के रामबाग चौड़ी का रहने वाला है बुटना – बुटना पर नगर थाना में दर्ज है आधा दर्जन चोरी की प्राथमिकी – एक पखवारा पहले बुटना गिरोह के दो सदस्य चंदवारा से हुआ था गिरफ्तार संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के बंद घरों को निशाना बना कर चोरी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना बुटना उर्फ मो जमालुद्दीन को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुटना को गुरुवार की शाम नाटकीय ढ़ंग से नगर थाने के दारोगा नसीम अहमद व उपेंद्र कुमार ने अमर सिनेमा रोड से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, इसके पास से चोरी का कोई समान बरामद नहीं हुआ है. यह मिठनपुरा थाना के रामबाग चौड़ी का रहने वाला है. इस पर नगर थाना में आधा दर्जन चोरी की प्राथमिकी दर्ज है. पिछले दिनों गिरोह का दो सक्रिय सदस्य रिजवान उर्फ विक्की एवं गुड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान दोनों ने बुटना गिरोह का सदस्य बताया. इसके बाद से पुलिस बुटना की तलाश में जुटी हुई थी. बुटना पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. यह मुजफ्फरपुर में ही नहीं दरभंगा समेत आसपास के जिलों में जाकर भी चोरी की घटना को अंजाम देता था. नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा, कमरा मोहल्ला समेत आसपास के कई मोहल्ले में बंद घरों में चोरी हुई थी. इसमें बुटना गिरोह का ही नाम पुलिस जांच में सामने आया था. दारोगा नसीम अहमद ने बताया कि गिरफ्तार बुटना से पूछताछ जारी है. शहर के अन्य थाने को भी सूचित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें