मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए प्रारूप का विधिवत प्रकाशन पांच सितंबर को किया जायेगा. इससे पूर्व चुनाव आयोग के वेबसाइट पर पहली बार ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों का वोटर लिस्ट लोड कर दिया गया है. वोटर लिस्ट लोड करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक ही निर्धारित था, जिसकी जिम्मेदारी सभी जिले के डीएम को दी गयी थी.
मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर को छोड़ वैशाली जिले का वोटर लिस्ट तकनीकी गड़बड़ी के कारण 31 अगस्त तक वेबसाइट पर लोड नहीं हो सका था. प्रमंडलीय आयुक्त व निर्वाचन पदाधिकारी डॉ केपी रामय्या पांच सितंबर को वोटर लिस्ट वेबसाइट पर लोड होने के बाद प्रारूप का विधिवत प्रकाशन व चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे.
एक से जुटेंगे नये नाम
शिक्षक एवं स्नातक चुनाव के लिए वोटर लिस्ट में नये मतदाताओं का नाम एक अक्तूबर से जुटेगा. इससे पूर्व मतदाता 30 सितंबर तक वेबसाइट पर लोड वोटर लिस्ट पर अपना आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. पुराने वोटर लिस्ट का संशोधन कर नये नाम को जोड़ने के लिए आयोग ने पहली बार वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने की व्यवस्था की है. इसके लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक का निर्धारित किया गया है. इससे संबंधित सारे दिशा-निर्देश भी वेबसाइट पर लोड कर दिये गये है.