– पैरवी व पहुंच के कारण छोड़े गये गिरफ्तार दुकानदार- एसएसपी के निर्देश पर थाने से इंस्पेक्टर ने दी जमानत संवाददाता, मुजफ्फरपुरकम लागत व अधिक मुनाफा के चक्कर एचपी कंपनी का नकली टोनर कार्टिज बेचने के आरोप में शहर के स्टेशन रोड व छोटी कल्याणी से गिरफ्तार दुकानदारों को थाने से ही जमानत मिल गयी है. एसएसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने गिरफ्तार चारों दुकानदारों को निजी मुचलका पर छोड़ दिया. बताया जाता है कि चारों दुकानदारों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें छोड़ने के लिए शहर के कई बड़े जनप्रतिनिधि के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों का दबाव पुलिस पर पड़ रहा था. हालांकि, नयी दिल्ली से आये कंपनी के अधिकारियों की ओर से दर्ज एफआइआर के बाद पुलिस इस धंधे में शामिल कारोबारियों की तलाश में जुटी है. चारों कारोबारियों से पूछताछ एवं कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा बताये गये शहर के कई बड़े कंप्यूटर दुकानदार पुलिस के रडार पर हैं. पुलिस को शक है कि रजिस्टर्ड कंपनी के नाम पर शहर के नामी-गिरामी दुकानदार भी नकली कंप्यूटर पार्ट्स की धड़ल्ले से फर्जी बिल पर बिक्री कर रहे हैं, लेकिन छापेमारी से पहले पुलिस उन सभी दुकानों में नकली समान बेचे जाने का पुख्ता साबूत जुटाने के फिराक में है. इनकी हुई थी गिरफ्तारी छोटी कल्याणी स्थित शिवम फोटो के संचालक प्रदीप कुमार, इंफो वर्ल्ड के मो अकबर, श्री सती कंप्यूटरर्स के संजीव कुमार व स्टेशन रोड जिप मार्केट स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के संचालक राजेंद्र कुमार शर्मा को नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन चारों के पास से डेढ़ दर्जन एचपी कंपनी का इंक जेट टोनर कार्टिज व लेजर कार्टिज बरामद हुआ था.
Advertisement
बड़ी दुकानों में बेचे जाते हैं नकली कंप्यूटर पार्ट्स
– पैरवी व पहुंच के कारण छोड़े गये गिरफ्तार दुकानदार- एसएसपी के निर्देश पर थाने से इंस्पेक्टर ने दी जमानत संवाददाता, मुजफ्फरपुरकम लागत व अधिक मुनाफा के चक्कर एचपी कंपनी का नकली टोनर कार्टिज बेचने के आरोप में शहर के स्टेशन रोड व छोटी कल्याणी से गिरफ्तार दुकानदारों को थाने से ही जमानत मिल गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement