13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर के सदर थानाध्यक्ष को फरार फौजी से जान को है खतरा!

– दो-दो बार ब्रह्मपुरा के तत्कालीन थानाध्यक्ष के हत्थे चढ़ा था फौजी – बैंक मैनेजर के पुत्र को अपहरण करने के दौरान ब्रह्मपुरा से 2011 के दिसंबर में गिरफ्तार हुआ था फौजी – सकरा का रहने वाला है फरार कैदी कैलाश उर्फ फौजी संवाददाता, मुजफ्फरपुरवैशाली जिला के हाजीपुर सदर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात इंस्पेक्टर […]

– दो-दो बार ब्रह्मपुरा के तत्कालीन थानाध्यक्ष के हत्थे चढ़ा था फौजी – बैंक मैनेजर के पुत्र को अपहरण करने के दौरान ब्रह्मपुरा से 2011 के दिसंबर में गिरफ्तार हुआ था फौजी – सकरा का रहने वाला है फरार कैदी कैलाश उर्फ फौजी संवाददाता, मुजफ्फरपुरवैशाली जिला के हाजीपुर सदर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात इंस्पेक्टर सुनील कुमार को फरार कैदी कैलाश उर्फ फौजी से जान का खतरा है. फौजी के फरार होने की खबर जैसे ही पुलिस महकमा के आलाधिकारियों को लगी. इसके बाद से उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है. पुलिस मुख्यालय ने ब्रह्मपुरा के तत्कालीन थानाध्यक्ष व हाजीपुर के सदर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात सुनील कुमार को आगाह कर दिया है. उन्हें पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है. फौजी को दो-दो बार तत्कालीन ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष ने ही गिरफ्तार किया था. वर्ष 2011 के दिसंबर में ब्रह्मपुरा के रांची में तैनात एसबीआइ मैनेजर के पुत्र को अगवा करने पहुंचा था. इसकी जानकारी लगने के बाद थानाध्यक्ष ने दबोचा था. इसके बाद दो साल तक वह जेल में बंद रहा. जेल से छूटने के बाद दोबारा 2013 में बोचहां में राह चलते दो लोगों को अगवा कर लिया था. उस दौरान उसे मीनापुर से लूटी गयी स्कॉर्पियों के साथ पुलिस की विशेष टीम ने शिवहर के तरियानी से गिरफ्तार किया था. टीम में तत्कालीन ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार भी शामिल थे. दोबारा गिरफ्तारी के बाद सुनील को फौजी ने जेल से बाहर निकलने पर गोली मारने की धमकी दी थी. इसकी शिकायत भी तत्कालीन एसएसपी व जोनल आइजी से की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें