Advertisement
एनएच पर रुकी गाड़ियां
मुजफ्फरपुर: एनएच पर जो वाहन जहां खड़े थे वहीं रूक गये. पूरे एनएच पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. सभी चालक, खलासी, यात्री वाहन से उतर कर सड़क किनारे खड़े हो गये. फोन पर अपने रिश्तेदारों से हाल चाल लेने लगे. एनएच पर वाहनों की लंबी कतार के कारण देर शाम तक जाम लगा […]
मुजफ्फरपुर: एनएच पर जो वाहन जहां खड़े थे वहीं रूक गये. पूरे एनएच पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. सभी चालक, खलासी, यात्री वाहन से उतर कर सड़क किनारे खड़े हो गये. फोन पर अपने रिश्तेदारों से हाल चाल लेने लगे. एनएच पर वाहनों की लंबी कतार के कारण देर शाम तक जाम लगा रहा.
खुले मैदान में भागे
भूकंप से बचने के लिए लोगों ने खुले मैदान में शरण ली. उस वक्त घर में लोग जिस हालत में उसी हालत में घर से बाहर निकलकर खुले मैदान में पहुंचे. शाम तक वहीं बैठे रहे. वहीं से लोग फोन अपने रिश्तेदारों से व जान पहचान वालों से हालचाल पूछते रहे. मैदान में सभी परिवार के लोग एक समूह में एक साथ बैठे रहे. मोतीझील में रहने वाले सभी लोग बीबी कॉलेजिएट मैदान में पहुंच गये और वहीं चादर बिछाकर बैठ गये. बीबी कॉलेजिएट में जमा इस भीड़ को देखने के लिए मोतीझील पर पुल पर भी लोगों की लंबी कतार लग गई. इधर, गन्नीपुर, विवि, नयाटोला, दामुचक के सभी लोग एलएस कॉलेज मैदान में घर छोड़ कर चले गये. द्वारिकानाथ स्कूल में गोला व आस-पास के लोग इकट्ठा हुए. इसी तरह लोग सिकंदरपुर स्टेडियम, रामदयालु सिंह कॉलेज, जिला स्कूल मैदान, पड़ाव पोखर आदि खाली जगहों पर शाम तक लोगों की भीड़ जमा रही.
दूसरे झटके में कार्यालय से बाहर निकल गये
परिवहन कार्यालय में भूकंप के समय करीब डेढ़ सौ लोग कार्यालय में अपने काम से पहुंचे थे. अचानक देखा कि बाहर रिकॉर्ड रूम से लोग भाग रहे हैं. वहां का शेड हिल रहा है. इसके बाद तुरंत वहां से लोग भागने लगे. कार्यालय में कार्यरत परिवहन कर्मी ने तुरंत कार्यालय का मेन गेट को पूरा खोल दिया. करीब एक घंटे के बाद सभी लोग कार्यालय
में पहुंचे. इसके बाद सभी भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे थे.
बस से उतर कर भागे यात्री
भूकंप के झटके दौरान इमली-चट्टी बस स्टैंड व बैरिया बस स्टैंड में यात्री बस से उतर कर भागने लगे. बैरिया में सभी यात्री मेन रोड के किनारे आ गये. इमली-चट्टी बस स्टैंड में सभी यात्री खुले मैदान में इकठ्ठा हो गये, जो बस जहां खड़ी थी. वहीं खड़ी रह गई. सबके चेहरे पर भय का माहौल था, लेकिन कुछ ही देर में स्थिति सामान्य हो गई.
बैंकों में भागम भाग
बैंकों में भी कामकाज प्रभावित रहा. कार्यालय में काम कर रहे कर्मियों ने देखा कि अचानक उनका कंप्यूटर हिल रहा है. इसके बाद ग्राहक व बैंक कर्मी सभी शाखा से बाहर आ गये. इसी भागम भाग के दौरान एसबीआइ रेडक्रॉस शाखा में महिला सीढ़ी पर गिर कर जख्मी हो गयी. साथियों ने उसका इलाज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement