Advertisement
एसकेएमसीएच में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी, एफआइआर
मुजफ्फररपुर : श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में 2012 से कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी उपेंद्र साह का प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर शुक्रवार को उसके विरुद्ध अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राचार्य डॉ उषा शर्मा ने जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि उपेंद्र की बहाली जिलाधिकारी के स्तर से […]
मुजफ्फररपुर : श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में 2012 से कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी उपेंद्र साह का प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर शुक्रवार को उसके विरुद्ध अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राचार्य डॉ उषा शर्मा ने जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि उपेंद्र की बहाली जिलाधिकारी के स्तर से की गयी थी. वह समाहरणालय में कार्यरत था. 2012 में उसका स्थानांतरण मेडिकल कॉलेज में कर दिया गया. जब उसके प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया गया, तो वह फर्जी निकला है. सत्यापन का काम भी जिलाधिकारी के स्तर से ही हुई है.
बताया जाता है कि 2012 में समाहरणालय स्तर से बड़ी संख्या में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की बहाली की गयी थी. बाद में उन्हें विभिन्न सरकारी संस्थानों में पदस्थापित किया गया था. उन्हीं में से एक करजा थाना क्षेत्र के रक्साडीह निवासी रघुनाथ साह के पुत्र उपेंद्र साह की बहाली हुई थी.
उसे श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित किया गया था. बाद में सभी बहाल किये गये कर्मियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया. अपर समाहर्ता के पत्रंक 189 दिनांक 24 मार्च 2015 के आलोक में उपेंद्र का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. इस पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया. प्राचार्य ने थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष चित्तरंजन ठाकुर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement