27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राह्मण टोली में मदन ने महिला को मारी थी गोली

मुजफ्फरपुर : मीनापुर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अपराध कर्मी मदन ने खुलासा किया है कि उसके गिरोह ने ही 16 अप्रैल को तुर्की के ब्राrाण टोली में विजय मिश्र के घर डकैती को अंजाम दिया था. डकैती के दौरान घरवालों ने उसके साथी अशोक को पकड़ लिया था. उसके पकड़े जाने पर उसने ही […]

मुजफ्फरपुर : मीनापुर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अपराध कर्मी मदन ने खुलासा किया है कि उसके गिरोह ने ही 16 अप्रैल को तुर्की के ब्राrाण टोली में विजय मिश्र के घर डकैती को अंजाम दिया था. डकैती के दौरान घरवालों ने उसके साथी अशोक को पकड़ लिया था.
उसके पकड़े जाने पर उसने ही विभा देवी को बांह में गोली मार दी थी. डकैती में उसके अलावा बुढवा, खान, मंजय, श्रीकांत, सुनील, राम कुमार, अशोक सहनी, प्रकाश कुशवाहा सहित सात-आठ अन्य अपराधी शामिल थे. घटना को अंजाम देने के बाद तुर्की बाजार के रास्ते नरवारा चले गये थे. वही पर सामानों का बंटवारा किया था. वह अपने अहियापुर स्थित किराये के कमरे में आकर रूक गया था.
आठ साल से सक्रिय है मदन :
पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि 2007 से ही वह अपराध जगत में सक्रिय है. जमीनी विवाद में उसने अपने पड़ोसी सुखदेव प्रसाद से मारपीट की थी, जिसमें उनकी पत्नी जख्मी हो गयी थी. बाद में उनकी मौत हो गयी. इसकांड में उसे जेल जाना पड़ा. जेल से छूटने के बाद गिरोह बना कर वह लूटपाट करने लगा.
दिल्ली में है गुड्डी की ससुराल
गुड्ढी का ससुराल दिल्ली के करावल नगर में है.उसकी शादी 2000 में करावल नगर निवासी संजीव कुमार के साथ हुई थी.
11 साल से वह अपने मायके सहबाजपुर में रह रही है. 2010 में पति के मौत के बाद उसने फाइनेंस कंपनी को ज्वाइन किया था. डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी जान-पहचान मदन प्रसाद से हुई थी. पैसा की जरूरत होने पर उसने पांच-छह दिन पूर्व मदन से उधार मांगा था, जिस पर उसने लाइनर का काम करने को कहा था.
इनकी हुई गिरफ्तारी
मदन प्रसाद, राज मंगल प्रसाद व मुन्ना को मीनापुर थाने से जेल भेजा गया है, जबकि सहबाजपुर की गुड्डी को अहियापुर थाने से जेल भेजा गया है. इनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, बाइक, लूट का 85 सौ रुपया बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष नगीना पासवान, अहियापुर से अशोक दास व विश्वमोहन चौधरी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें