मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से सुरसंड जाने वाली 440 केवीए लाइन का रोहुआ गांव से गुजरने को लेकर भू धारियों की गंभीर आपत्ति पर डीएम अनुपम कुमार के आदेश पर गुरुवार को पावर ग्रिड के अधिकारी व किसानों के साथ वार्ता हुई. डीसीएलआर पूर्वी कपिलेश्वर मिश्रा के अध्यक्षता में प्रकल्प भवन में हुई बैठक में पावर ग्रिड के जीएम, एजीएम के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे. किसानों का कहना था कि रोहुआ गांव नगर निगम में शामिल होने जा रहा है. शहर से सटे होने के कारण गांव की जमीन काफी मंहगी है. हाई टेंशन लाइन गुजरने से जमीन की कीमत काफी घट जायेगी. आबादी वाले इलाके से लाइन जाने से खतरा भी बना रहेगा. ग्रामीणों से गांव से पूरब तरफ से लाइन निकालने का आग्रह किया. देर तक चले विचार विमर्श के बाद निर्णय हुआ कि लाइन निकालने के लिए फिर से सर्वे होगा. इसके लिए 29 अप्रैल तक की तिथि तय किया गया. किसानों को कम से कम नुकसान हो, इसका ध्यान रखने का किसानों को भरोसा दिलाया गया. यह भी निर्णय हुआ कि जब तक वैकल्पिक रुट का सर्वे कार्य पूरा नहीं होगा, तब तक प्रोजेक्ट पर रोक लगी रहेगी. बैठक में किसानों की ओर से अधिवक्ता अरविंद कुमार ने अधिकारियों के समक्ष किसानों की समस्याओं को रखा. बैठक में भू – धारी अजय कुमार सिंह, अजय कुमार, शशि भूषण सिंह, राम नरेश सिंह, बनवारी सिंह, उमेश त्रिवेदी आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुजफ्फरपुर – सुरसंड 440 केवीए लाइन का बदलेगा रुट
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से सुरसंड जाने वाली 440 केवीए लाइन का रोहुआ गांव से गुजरने को लेकर भू धारियों की गंभीर आपत्ति पर डीएम अनुपम कुमार के आदेश पर गुरुवार को पावर ग्रिड के अधिकारी व किसानों के साथ वार्ता हुई. डीसीएलआर पूर्वी कपिलेश्वर मिश्रा के अध्यक्षता में प्रकल्प भवन में हुई बैठक में पावर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement