Advertisement
सोहासी दियरा में अक्सर जुटते हैं बड़े नक्सली नेता
मुजफ्फरपुर : सोहासी गांव के गंडक दियरा में अक्सर नक्सलियों के बड़े नेता जुटते है. अहियापुर से पकड़े गये नक्सली सुनील सहनी ने इस बात का खुलासा पुलिस की पूछताछ में किया था. सुनील से जानकारी मिलने के बाद रविवार की रात एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने गंडक दियरा में छापेमारी की योजना बनायी थी. […]
मुजफ्फरपुर : सोहासी गांव के गंडक दियरा में अक्सर नक्सलियों के बड़े नेता जुटते है. अहियापुर से पकड़े गये नक्सली सुनील सहनी ने इस बात का खुलासा पुलिस की पूछताछ में किया था. सुनील से जानकारी मिलने के बाद रविवार की रात एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने गंडक दियरा में छापेमारी की योजना बनायी थी. बताया जाता है कि नक्सलियों के इस बड़े ऑपरेशन को काफी गोपनीय रखा गया था.
स्थानीय थाना को भी सर्च ऑपरेशन की भनक नहीं थी. एएसपी ने टीम में एसटीएफ व एसएसबी के जवानों को शामिल किया था. उन्हें सूचना थी कि दियरा में तरबूज की खेती होती है. तरबूज की खेती करने वाले एक व्यक्ति के ठिकाने पर अक्सर नक्सली जुटते है.
उस व्यक्ति का झोपड़ी नदी किनारे ही है. रात एक बजे के आसपास रामलीला गाछी मैदान के पास पुलिस टीम एकत्रित हुई. टीम के सदस्यों ने गाड़ी वही छोड़ कर पैदल ही गंडक किनारे पहुंचे. झोपड़ी खाली देख एएसपी ने टीम के पांच जवानों को वही तैनात कर दिया गया. वे खुद अन्य सदस्यों के साथ नदी पार कर दियरा में घुस गये. सुबह पौने चार बजे के आसपास झोपड़ी में लौटने के क्रम में नक्सलियों की पुलिस ने मुठभेड़ हो गयी. नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोली चलने की आवाज सुन कर पुलिस टीम ने नक्सलियों को दो तरफ से घेर लिया. घेराबंदी करने के बाद झोपड़ी से आठों को दबोच लिया गया.
पूछताछ को पहुंचे कई अधिकारी
नक्सलियों के पकड़े जाने की सूचना के बाद एसएसबी के कई अधिकारी मौके पर पहुंच कर पूछताछ की. आइबी व स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी पहुंच कर जयनंदन व चांद किशोर से पूछताछ की. बताया जाता है कि दियरा में नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप भी चलता है.
एक को गोली लगने की सूचना
सर्च ऑपरेशन के दौरान एक नक्सली को गोली लगने की सूचना है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. बताया जाता है कि अंधेरा का लाभ उठा कर गोली लगे नक्सली को लेकर चार-पांच लोग लेकर फरार हो गये. हालांकि एएसपी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.
हरिहर सहनी के दोनों बेटे धराये
पुलिस के हत्थे चढ़े आठ में से पांच शातिर नक्सली है. एएसपी ने बताया कि हार्ड कोर नक्सली हरिहर सहनी के दोनों बेटा जयनंदन सहनी व चांद किशोर सहनी भी पुलिस की गिरफ्त में है. इन दोनों की पूर्व से तलाश की जा रही थी. देवरिया पुलिस का कहना है कि इन दोनों के अलावा बासकीत सहनी, दीपक राम व मिंटू राम नक्सली गतिविधि में संलिप्त रहे है. अन्य तीन का सत्यापन किया जा रहा है.
पूर्व में भी सर्च अभियान
एक साल पूर्व में भी एएसपी अभियान के नेतृत्व में एसएसबी के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चला था, जिसमें नक्सलियों के ट्रेनिंग सेंटर को धवस्त किया गया था. नक्सलियों के झोपड़ी से तार, परचा सहित कई सामान बरामद किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement