मुजफ्फरपुर: प्रेमी के हैवानियत का शिकार हुई दामिनी का मंगलवार को एसकेएमसीएच में धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया गया. बंद कमरे में वीडियोग्राफी करा कर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रंजूला भारती के समक्ष उसका बयान हुआ. हालांकि, बयान दर्ज कराने के बाद उसे सील कर दिया गया है. इस दौरान मोतिहारी एसपी विनय कुमार व चकिया के एसडीपीओ एमएसएच फाकरी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे.
उसने बताया कि वह संग्रामपुर बालिका उच्च विद्यालय में 10वीं की छात्र है. उसके गांव के रूपेश से उसका प्रेम संबंध था. रूपेश बेंगलुरू में काम करता है. शादी का झांसा देकर 10 दिन पहले रूपेश उसे बहला-फुसला कर बेंगलुरू ले गया. वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया. रविवार की रात वह उसे लेकर मुजफ्फरपुर आया. दोनों बस से घर के लिए चले, लेकिन रास्ते में ही उसे एक चौक के पास उतार लिया. वहां पहले से रूपेश के तीन साथी थे, जिन्होंने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं.
रेप के बाद उसकी शरीर को तेजाब से जला दिया. सोमवार की सुबह उसे चकिया अनुमंडल के कल्याणपुर क्षेत्र के चकिया-केसरिया पथ पर बहुआरा मठिया नहरी के पास नगA अवस्था में बरामद किया गया था. पीड़िता का चेहरा बुरी तरह जला हुआ था. वहीं, उसके चेहरे पर ब्लेड के निशान मिले हैं. वहशियों ने उसे जान से मारने का प्रयास भी किया था. उसके गरदन पर भी जख्म के निशान मिले हैं.
गैंगरेप के सवाल पर पीड़िता का कहना था कि वह बेहोश थी, उसे कुछ पता नहीं है. इसके पूर्व एसपी विनय कुमार ने अधीक्षक जीके ठाकुर से मिल कर पूरे मामले की जानकारी ली.
मेडिकल जांच से होगा खुलासा
एसकेएमसीएच में पीड़िता की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व डॉ विजय कुमार प्रसाद कर रहे थे. टीम में डॉ कुमारी विभा, डॉ मनोज कुमार व डॉ सुप्रिया शामिल थी. डॉक्टरों ने कई बिंदुओं पर जांच की. बताया जाता है कि एक-दो दिन में जांच रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.