मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के प्रभारी वीसी डॉ रवि वर्मा शनिवार को रिटायर कर रहे है. इस बीच विवि के अगले वीसी कौन होंगे. इसको लेकर शुक्रवार को दिन भर विवि में चर्चाओं का बाजार गरम रहा. विवि के हर अधिकारी के चैंबर में इस बात की चर्चा दिन भर होती रही. आने-जाने वाले एक-दूसरे से अधिकारी व कर्मचारी बस इसी की चर्चा करते रहे कि विवि के अगले वीसी का प्रभार किनको मिल रहा है. राजभवन से कोई फैक्स आया या नहीं?
हालांकि, राजभवन सह कुलाधिपति सचिवालय से इस संबंध में शुक्रवार की देर शाम तक कोई फैक्स नहीं आया है. विवि अधिकारी बताते हैं कि वीसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आये फैसला पर राजभवन द्वारा लीगल एडवाइस लिया जा रहा है. शनिवार तक हर हाल में स्थायी वीसी की बहाली तक प्रभारी वीसी को लेकर राजभवन से निर्णय होने की पूरी उम्मीद है.
इधर, विवि के सबसे सीनियर शिक्षक प्रो-वीसी डॉ राजेंद्र मिश्र है. विवि की ओर से सीनियर शिक्षकों का जो नाम भेजा गया है, उसमें पहला नाम राजेंद्र मिश्र का ही है. इसके कारण राजेंद्र मिश्र के शुभचिंतक शिक्षक व मित्र सुबह से ही उनके कक्ष में वीसी का प्रभार मिलने की कयास में भीड़ लगाये हुए थे.