मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव की रोमा (काल्पनिक नाम) को झांसा देकर भगाने में एक महिला को पुलिस ने पकड़ लिया. वह घर से अकेले ही बावनबीघा जाने के लिए निकली थी. लेकिन ऑटो पर सवार महिला ने उसे झांसा देकर शादी कराने की नीयत से ले जा रही थी. महज संयोग था कि उसके गांव के दो लड़कों ने उसे ऑटो पर अकेले जाते देख लिया. मामले का खुलासा होने पर महिला को थाने पर ले जाया गया. देर शाम तक उससे पूछताछ जारी थी.
जानकारी के अनुसार, धर्मागतपुर गांव निवासी रोमा 10 वीं कक्षा में पढ़ती है. उसके पिता आर्मी से सेवानिवृत्त है. उसका बावनबीघा में मकान बन रहा है. शुक्रवार को वह गांव से स्कूल जाने के नाम पर बिना बताये ही निर्माणाधीन मकान को देखने चल दी. पिलखी पहुंच कर उसने कन्हौली जाने के लिए ऑटो पकड़ा. लेकिन ऑटो हाथी चौक पहुंच गयी. उसने ऑटो पर बैठी महिला को आंटी कह कर संबोधित करते हुए कहा कि कन्हौली आने पर बता देना. इस पर महिला ने बताया कि वह पानी टंकी के आसपास आ चुकी है. महिला ने उसे शादी कराने का झांसा देकर कहा कि उसके साथ चले, लौट कर वह कन्हौली पहुंचा देगी. इसी बीच रोमा के गांव के दो भाई बाइक से गुजर रहे थे.
रोमा को ऑटो पर बैठा देख वे चौंक गये. दोनों ने फौरन ऑटो को रोक कर रोमा को उतारा. उसने पूरी घटना बतायी. इसी बीच सूचना मिलने पर मिठनपुरा थाने के दारोगा सुरेश मिश्र पहुंच गये. पूछताछ में महिला की पहचान मुशहरी थाना क्षेत्र के आथर निवासी ललिता देवी के रूप में हुई. दोनों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. थाने पर रोमा का बार-बार बयान बदल रहा था. हालांकि उसके परिजन भी थाने पहुंच गये थे. ललिता देवी का मुशहरी थाने से सत्यापन कराया गया. वह अपने आपको वार्ड सदस्य भी बता रही थी. देर शाम उससे पूछताछ जारी थी.