7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

603 शिक्षकों पर चार शिक्षक

कुढनी. प्रखंड में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का प्रखंड के पठन पाठन में मिला जुला असर दिख रहा है. राजकीय मध्य विद्यालय कुढ़नी में नियोजित शिक्षकांे के हड़ताल के कारण छात्रों की पढाइ पर बुरा असर पड रहा है. विद्यालय में छात्रों की कुल संख्या 1151 है. बुधवार को 603 छात्र व छात्राएं उपस्थित थी. […]

कुढनी. प्रखंड में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का प्रखंड के पठन पाठन में मिला जुला असर दिख रहा है. राजकीय मध्य विद्यालय कुढ़नी में नियोजित शिक्षकांे के हड़ताल के कारण छात्रों की पढाइ पर बुरा असर पड रहा है. विद्यालय में छात्रों की कुल संख्या 1151 है. बुधवार को 603 छात्र व छात्राएं उपस्थित थी. नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने पर नियमति चार शिक्षक के भरोसे विद्यालय के छात्र पढ़ाई करने पर मजबूर हैं. जैसे तैसे छात्रों को चार शिक्षक पढ़ाई करवा रहे हैं. छात्रों को मिड डे मिल भी दिया जा रहा है. हड़ताल के कारण के कारण छात्र विद्यालय में आने पर पढाइ के लिए शिक्षक के कम रहने पर लौट जा रहे है. ग्रामीण विनय कुमार ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है. पीएचएच योजना में कटौती बर्दाश्त नहीमीनापुर. पीएचएच योजना में 20 प्रतिशत कम राशन का आवंटन मिलने से नाराज डीलरों ने आंदोलन का रु ख कर लिया है. इसके विरोध में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर आक्र ोशपूर्ण प्रदर्शन किया. मीनापुर के सभी डीलर एक दिन के सांकेतिक हड़ताल पर रह कर धरना दिये. डीलरों ने कहा कि पीएचएच योजना में सभी उपभोक्ताओं को राशन कार्ड देदिया गया, लेकिन जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को 20 प्रतिशत कम राशन का आवंटन दिया गया. इसको लेकर हमेशा उपभोक्ताओ का कोपभाजन बनना पडता है. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार व संचालन प्रमोद पासवान नेकिया. सभा को रामाशंकर राय, उस्मान गनी, सफी अहमद, अनिल कुशवाहा, दीनबंधु प्रसाद, विश्वनाथ राय, गिरजिा कुमारी, शीला देवी व उमेश सहनी आदि ने संबोधित किया. ज्ञापन बीडीओ व आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें