फोटो दीपकदाता सूफी शाह समसुल होदा खां चिश्ती के उर्स मुबारक पर उमड़े अकीदतमंदमहाराजी पोखर से निकाला गयाचादर जुलूस, पहले दाता कंबलशाह के मजार पर हुई चादरपोशीशाम में दाता सूफी समसुल होदा खां चिश्ती के मजार पर चढ़ायी गयी चादरसुबह से शाम तक गुलपोशी व फातियाखानी, दूर-दराज से आये लोगों ने मांगी मन्नतेंवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : महाराजी पोखर स्थित हजरत मौलाना सूफी शाह समसुल होदा खां चिश्ती के 19वें सालाना उर्स के दूसरे दिन दाता की चादरपोशी की गयी. इससे पहले महाराजी पोखर से चादर जुलूस निकाला गया. जिसमें शहर के दर्जनों लोग शामिल हुए. बैंड बाजा के साथ महाराजी पोखर से निकाला गया जुलूस कच्ची सराय रोड, कल्याणी होते हुए दाता कंबल शाह मजार पहुंची. यहां दाता की चादरपोशी की गयी. इसके बाद शाम में महाराजी पोखर स्थित सूफी शह समसुल होदा खां चिश्ती के मजार पर चादरपोशी हुई. उर्स के दूसरे दिन दाता के दरबार में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी रही. सुबह में कुरानखानी के बाद दाता की गुलपोशी हुई. लोगों ने फातिया कराया. गद्दीनशीं मौलाना मो निजामुद्दीन रजा खां के देख रेख में दिन भर यहां मन्नतों का दौर चला. दूर-दराज से आये लोगों ने दाता के दरबार में मत्था टेका. गद्दीनशीं रजा खां ने कहा कि 14 अप्रैल को सरकारे मदीना कॉन्फ्रेंस, 15 को चारदपोशी व कव्वाली का कार्यक्रम, 16 को अजमेर शरीफ से लायी गयी चादर का जुलूस निकाला जायेगा. 17 को गोसूल कुल फातियाखानी व लंगर का आयोजन होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
दाता सूफी शाह समसुल होदा खां चिश्ती की चादरपोशी
फोटो दीपकदाता सूफी शाह समसुल होदा खां चिश्ती के उर्स मुबारक पर उमड़े अकीदतमंदमहाराजी पोखर से निकाला गयाचादर जुलूस, पहले दाता कंबलशाह के मजार पर हुई चादरपोशीशाम में दाता सूफी समसुल होदा खां चिश्ती के मजार पर चढ़ायी गयी चादरसुबह से शाम तक गुलपोशी व फातियाखानी, दूर-दराज से आये लोगों ने मांगी मन्नतेंवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement