11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्ती में दगा, युवती से किया दुष्कर्म

मुजफ्फरपुर: दोस्ती में विश्वास जमा कर पहले इज्जत लूटी. जब युवती गर्भवती हुई तो प्रेमी की पिता ने ऐसी चाल चल दी, जिससे युवती की जिंदगी पर बन आयी. मामला अहियापुर थाने से जुड़ा है, जहां की रहनेवाली रेशमा (काल्पनिक नाम) के साथ यह पूरा मामला हुआ. अब एसकेएमसीएच के प्रसव वार्ड में भर्ती है, […]

मुजफ्फरपुर: दोस्ती में विश्वास जमा कर पहले इज्जत लूटी. जब युवती गर्भवती हुई तो प्रेमी की पिता ने ऐसी चाल चल दी, जिससे युवती की जिंदगी पर बन आयी. मामला अहियापुर थाने से जुड़ा है, जहां की रहनेवाली रेशमा (काल्पनिक नाम) के साथ यह पूरा मामला हुआ. अब एसकेएमसीएच के प्रसव वार्ड में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. रेशमा ने अस्पताल में भी अहियापुर पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है.

बयान में रेशमा ने कहा है, वह तीन साल पहले कॉलेज में पढ़ती थी. इसी दौरान उसकी दोस्ती रामदास राम के पुत्र रविराज से हो गयी. कुछ ही दिन में वह रविराज के काफी करीब आ गयी. रविराज से करीब करीब आने की वजह भी थी, वह मेरा ख्याल रखता था. उसने अपने माता-पिता से मुङो मिलवाया. साथ ही शादी का आश्वासन भी दिया, जब मुङो उस पर विश्वास हो गया तो मैं अक्सर उसके घर आने-जाने लगी.

रेशमा ने आगे कहा, नजदीकियों का फायदा उठाकर रविराज ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. पिछले सालों में उसने कई बार ऐसा किया. इसी दौरान चार माह पहले रेशमा गर्भवती हो गयी. इसी बीच रविराज पंजाब चला गया. रेशमा को जब अपने गर्भवती होने के बारे में जानकारी मिली तो उसने यह बात रविराज के पिता रामदास राम को बतायी. इस पर रामदास राम ने कहा, कोई बात नहीं है. हम जल्दी ही तुम्हारे माता-पिता से बात कर लेंगे. इसके बाद रविराज व तुम्हारी शादी करा देंगे.

रेशमा ने आगे बताया, 25 अगस्त को रामदास राम ने मुङो अपने घर बुलाया, जब मैं घर पहुंची तो उन्होंने चाय पीने के लिए दी. चाय पीने के कुछ ही देर बाद मैं बेहोश हो गयी. इसके लगभग तीन घंटे बाद मुङो होश आया तो मैंने देखे मेरे शरीर से खून निकल रहा है. मेरा पेट बहुत तेजी से दर्द हो रहा था. इसी बीच रामदास राम ने एक युवक को बुलाया और उसके साथ उसी हालत में मुङो मोटरसाइकिल से मेरे घर पहुंचवा दिया. उन्होंने मुङो दिलासा दिलाया और कहा, सब ठीक हो जायेगा. इसके अलावा और कुछ नहीं कहा.

रेशमा ने बताया, मैं घर पहुंचने के बाद बेहोश हो गयी. इसके बाद मेरे परिजन मुङो इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गये, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने पूरी बात बतायी. डॉक्टर ने बताया, बेहोशी की हालत में मेरे गुप्तांग में गर्भपात की दवा डाली गयी. इस वजह से गर्भ में पल रहा बच्च मर गया. मेरे शरीर से खून निकलने लगा. निजी अस्पताल में जब मेरी हालत बिगड़ने लगी तो मुङो एसकेएमसीएच में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. अब यहां डॉक्टर मेरा इलाज कर रहे हैं. वहीं, इस बात की जानकारी मिली है, रेशमा का आपरेशन कर मृत बच्चे को निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें