27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल टावर के केयर टेकरों का प्रदर्शन

फोटो : दीपक 14, 15 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमोबाइल टावर कामगार यूनियन के सभी केयर टेकरों (गार्ड) ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शनिवार को समाहरणालय में धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद अपना मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा. प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए अध्यक्ष कुमोद कुमार ने बताया कि हमलोग न्यूनतम मजदूरी की मांग कर रहे हैं. इसको […]

फोटो : दीपक 14, 15 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमोबाइल टावर कामगार यूनियन के सभी केयर टेकरों (गार्ड) ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शनिवार को समाहरणालय में धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद अपना मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा. प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए अध्यक्ष कुमोद कुमार ने बताया कि हमलोग न्यूनतम मजदूरी की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर कंपनी के अधिकारियों द्वारा धमकी दी जा रही है. टावर पर कार्यरत केयर टेकर को हटाने की बात कही जा रही है जिसका हम विरोध कर रहे हैं. हमसे जबरन 16 घंटे काम कराया जाता है. ऐसे में 16 घंटे का वेतन दिया जाये. हमारी सेवा नियमित की जाये. सभी मोबाइल टावर पर पीने के पानी व शौचालय की व्यवस्था हो और सभी गार्ड को पीएफ व इएसआइ की सुविधा दी जाये. कुमोद कुमार ने बताया कि न्यूनतम मजदूरी को लेकर श्रम विभाग में मामला चल रहा है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. प्रदर्शन में होरिल कुमार सहनी, सुजीत कुमार सहनी, अमित कुमार, संजीव चौधरी, विश्वजीत कुमार, रवि शंकर कुमार, महेश सहनी, मंजय कुमार, उपेंद्र कुमार, मुकेश सिंह सहित दर्जनों केयर टेकर शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें