संवाददाता, मुजफ्फरपुरभाजपा कला संस्कृति मंच के उपाध्यक्ष आचार्य चंद्रकिशोर पराशर ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री, पर्यटन मंत्रालय के प्रधान सचिव व बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष पर मामला दर्ज कराया गया है. अदालत ने मामले पर सुनवाई के लिए 28 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है. वादी ने आरोप लगाया है कि वह गुरुवार की सुबह लैपटॉप पर काम कर रहे थे. इसी दौरान पर्यटन विभाग के वेबसाइट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विदेश से भारत वापसी के सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में ‘महात्मा गांधीज एराइवल इन इंडिया’ शीर्षक से बिहार का मानचित्र प्रदर्शित किया गया है. इसमें उन स्थानों को रेखांकित किया गया है जहां गांधीजी प्रवास किये. मानचित्र में पटना, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, मोतिहारी, बेतिया आदि स्थानों का प्रदर्शन किया गया था. लेकिन अरोेपितों ने साजिश के तहत मुजफ्फरपुर वासियों को नीचा दिखाने के लिए मुजफ्फरपुर का नाम प्रदर्शित नहीं किया. जबकि गांधी जी 1917 में कोलकाता से पटना होते हुए चंपारण जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर होकर गुजरे ही नहीं थे. वे यहां रुके भी थे. 1920-21 में भी मुजफ्फरपुर आये थे. 1934 में आयी प्रलयंकारी भूकंप के बाद यहां रुक कर राहत वितरण का काम किया था.
Advertisement
पर्यटन मंत्री सहित कई पर मामला दर्ज
संवाददाता, मुजफ्फरपुरभाजपा कला संस्कृति मंच के उपाध्यक्ष आचार्य चंद्रकिशोर पराशर ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री, पर्यटन मंत्रालय के प्रधान सचिव व बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष पर मामला दर्ज कराया गया है. अदालत ने मामले पर सुनवाई के लिए 28 अप्रैल की तिथि निर्धारित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement