13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति पर जुटे श्रद्धालु

एलएस कॉलेज में तीन दिनों से चल रहा यज्ञ का हुआ समापनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट की ओर से एलएस कॉलेज में चल रहे गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सुबह सात बजे से शुरू हुए यज्ञ में विभिन्न यज्ञ कंुड पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. लोग […]

एलएस कॉलेज में तीन दिनों से चल रहा यज्ञ का हुआ समापनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट की ओर से एलएस कॉलेज में चल रहे गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सुबह सात बजे से शुरू हुए यज्ञ में विभिन्न यज्ञ कंुड पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. लोग बारी-बारी से हवन कर यज्ञ में सहभागी बने. इस मौके पर शांति कुंज से आये टोली नायक आचार्य राम तपस्या व नायक सी अनिल ने यज्ञीय कर्मकांड की भावपरक व्याख्या की. उन्होंने मनुष्य के जीवन में यज्ञ के व्यवहारिक स्वरूप के बारे में बताया. आचार्यों ने कहा कि देव पूजन, संगतिकरण, दान, बड़ों के साथ सम्मान, बराबर वालों के साथ मैत्री भाव व छोटे के साथ वात्सल्य भाव ही यज्ञ है. संस्कार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सोलह संस्कार मनुष्य को परिष्कृत जीवन जीना सिखाती है. कार्यक्रम में जिला संयोजक मुरली मनोहर सिंह, सह संयोजक अमिताभ कुमार, ललितेश्वर प्रसाद सिंह, रामयाद त्रिवेदी, राम विनय ठाकुर, माधुरी कुमारी, इंदिरा कुमारी, मधुसूदन पांडेय, अरुण कुमार शर्मा व डॉ सच्चिदानद शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.यज्ञ में 185 लोगों का हुआ संस्कारकार्यक्रम में 25 लोगों का यज्ञोपवीत संस्कार, 30 लोगों का दीक्षा संस्कार, 100 लोगों का विद्यारंभ संस्कार, 10 का पुसवन संस्कार, 5 का अन्नप्राशन संस्कार, 15 का मंुडन संस्कार व पांच बच्चों का नामकरण संस्कार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें