Advertisement
एसी होगी बार लाइब्रेरी : नवल
मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने कहा है कि जल्द ही बार लाइब्रेरी को वातानुकूलित एवं कारपेटेड किया जायेगा. साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए आर्म चेयर की व्यवस्था की जायेगी. वहीं पूर्व अध्यक्ष शिव मोहन व महासचिव सच्चिदानंद सिंह द्वारा संपन्न कराये जा रहे विकास के कार्यो को […]
मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने कहा है कि जल्द ही बार लाइब्रेरी को वातानुकूलित एवं कारपेटेड किया जायेगा. साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए आर्म चेयर की व्यवस्था की जायेगी. वहीं पूर्व अध्यक्ष शिव मोहन व महासचिव सच्चिदानंद सिंह द्वारा संपन्न कराये जा रहे विकास के कार्यो को आगे बढ़ाया जायेगा. श्री सिंह पुन: महासचिव निर्वाचित हुए. उनके अनुभव एवं अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के विचार-विमर्श से ही विकास का स्वरूप तय किया जायेगा.
अध्यक्ष श्री सिन्हा ने जीत के लिए सभी अधिवक्ता एवं मतदाता बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए बातचीत के दौरान यह भी कहा कि मैं उनके साथ का सदा निर्वहन करूंगा.
न्यायालय एवं अधिवक्ताओं के बीच सदा समन्वय एवं सौहार्द बना रहे, केस निष्पादन की प्रक्रिया को गति मिले, अधिवक्ताओं का मान-सम्मान बढ़े, यह हमारी प्रतिबद्धता होगी. उन्होंने कहा कि न्यायालय में अधिवक्ताओं एवं मुवक्किलों के लिए मूलभूत सुविधाएं पानी, शौचालय, बिजली, साफ-सफाई और बैठने की व्यवस्था को भी आधुनिक तरीके से किया जायेगा. जल्द ही हम कार्यकारिणी की बैठक करेंगे. उसमें विकास कार्यो की समीक्षा की जायेगी और नये कार्यो का सार्थक निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement