10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को शुभ कर्म करने का संदेश देंगे इ.सिंगल

फोटो : दीपकप्रजापिता में आज होगा सत्संग का आयोजनन्यूयॉर्क से आये अतिथि लोगों से करेंगे संवादवर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के समय 64वें तल्ले पर मौजूद थे इ. राम सिंगलसीढि़यों से उतार कर लोगों की बचायी थी जानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्माकुमारी के अनोखे वैश्विक महाअभियान को आगे बढ़ाने के लिए न्यूयॉर्क के इ. राम सिंगल […]

फोटो : दीपकप्रजापिता में आज होगा सत्संग का आयोजनन्यूयॉर्क से आये अतिथि लोगों से करेंगे संवादवर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के समय 64वें तल्ले पर मौजूद थे इ. राम सिंगलसीढि़यों से उतार कर लोगों की बचायी थी जानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्माकुमारी के अनोखे वैश्विक महाअभियान को आगे बढ़ाने के लिए न्यूयॉर्क के इ. राम सिंगल रविवार को लोगों से संवाद करेंगे. वे सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं. उक्त जानकारी बिहार के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य संचालिका रानी दीदी ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि इ. राम सिंगल 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के समय सेंटर में ही मौजूद थे. वे 64वें तल्ले पर थे. जब हमला हुआ तो उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया, बल्कि सेंटर में मौजूद कई लोगों की जान बचायी. रानी दीदी ने कहा कि शुभ कर्मों के लिए धन की जरूरत नहीं होती है. प्रेम, सहयोग व सहानुभूति से यह कार्य किया जा सकता है. हर व्यक्ति को मन से यह कार्य करना चाहिए. लोगों को यही संदेश देने के लिए इ. राम सिंगल यहां आ रहे हैं. वे अपने जीवन के अनुभवों से लोगों को शुभ कर्म का मतलब समझायेंंगे. इस मौके पर रोटरी आम्रपाली के निर्देशक एचएल गुप्ता व अनू बहन मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें